-
Advertisement

Himachal में Income Tax Department की Raid दूसरे दिन भी जारी, Baddi की फार्मा कंपनी से जुड़ा है मामला
Income Tax Department Raid At Pharma Company In Baddi : सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन (Solan) जिले के बद्दी स्थित झाड़माजरी की एक फार्मा कंपनी(Pharma Company) में आयकर विभाग की दबिश (Income Tax Department Raid) दूसरे दिन यानी आज गुरुवार को भी जारी है। आयकर विभाग ने बुधवार को यहां दबिश दी थी,लेकिन बार.बार बिजली कट लगने के कारण पूरे साक्ष्य जुटाने में दिक्कतें आईं। इसी के चलते आयकर टीम गुरुवार सुबह से ही फिर से कंपनी में साक्ष्य जुटाने के लिए जुट गई है।
बारीकी से जांच कर रही टीम
कई सालों से कैपटेब बायोटेक यूनिट-2 (Captab Biotech Unit-2) बद्दी( Baddi) में स्थापित है। जानकारी के अनुसार, टैक्स में कथित अनियमितताओं की शिकायत के बाद यह छापेमारी की गई है। आयकर विभाग की टीम कंपनी के वित्तीय दस्तावेजों (Financial documents)के साथ-साथ दवाओं के रिकॉर्ड भी बारीकी से जांच कर रही है। टीम हर पहलू को गंभीरता से खंगाल रही है। किसी को भी फैक्ट्री के अंदर जाने व बाहर आने की इजाजत नहीं दी जा रही है।
नरेंद्र कुमार