-
Advertisement
Russia-Ukraine War: गैस सिलेंडर के बाद भारत के लोगों को एक और झटका, अब इनके बढ़े दाम
नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine War) की लड़ाई ने अब भारतीयों की मुश्किलें भी बढ़ानी शुरू कर दी हैं। भारतीय बाजार (Indian market) पर इसका असर साफ दिख रहा है। गैस सिलेंडर के दामों में उछाल के बाद अब सोना और चांदी के रेट (Gold- silver price) भी बढ़ने लगे है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना अप्रैल वायदा 2.20 फीसदी यानी 1115 रुपए की जबरदस्त तेजी के साथ 51876 रुपए पर कारोबार कर रहा है। वहीं, चांदी मार्च वायदा 3.79 फीसदी यानी 2499 रुपए की तेजी के साथ 68450 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, पिछले कारोबारी सत्र में सोना अप्रैल वायदा 50760 रुपए और चांदी मार्च वायदा 65901 रुपए पर बंद हुआ था।
यह भी पढ़ें:यूक्रेन में फंसे बच्चों के अभिभावकों की पीड़ा – सरकार ने संकट में एयर टिकट के दाम भी बढ़ाए
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्या है सोने-चांदी के भाव
रॉयटर्स के अनुसार, बुधवार को शुरुआती एशियाई कामकाज के दौरान में सोने की कीमतों में गिरावट हुई है। दरअसल, डॉलर में तेजी आई है और रूस-यूक्रेन संघर्ष को तेज करने वाली सुरक्षित-हेवन मांग से आगे निकल गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) पर नजारे डालें तो सोना 0.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,935.38 डॉलर प्रति औंस हो गया। इस बीच, अमेरिकी सोना वायदा भी 0.4 प्रतिशत गिरकर 1,936.50 डॉलर पर आ गया। समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, डॉलर इंडेक्स मंगलवार को 20 महीने के उच्च स्तर के करीब रहा, जिससे अन्य मुद्राओं के धारकों के लिए सोना कम आकर्षक हो गया। इसके अलावा हाजिर चांदी 0.9 फीसदी गिरकर 25.15 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।
यह भी पढ़ें:Milk Rate: अमूल ने दो रुपए महंगा किया दूध, पहली मार्च से पूरे देश में लागू होंगे नए रेट
प्रमुख शहरों में सोने-चांदी की कीमतें
नई दिल्ली (New Delji) में 22 कैरेट सोने के रेट 46,700 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 65,000 रुपएप्रति किलो है।
मुंबई में 22 कैरेट सोने के रेट 46,700 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी के रेट 65,000 रुपए प्रति किलो है।
कोलकाता में 22 कैरेट सोने के रेट 46,700 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी के रेट 65,000 रुपए प्रति किलो है।
चेन्नई में 22 कैरेट सोने के भाव 47,880 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव 70,000 रुपए प्रति किलो है।
- ऐसे करें सोने की प्योरिटी की जांच
- 24 कैरेट शुद्ध सोने पर 999 लिखा होता है।
- 22 कैरेट की ज्वेलरी पर 916 लिखा होता है।
- 21 कैरेट सोने की पहचान 875 लिखा होगा।
- 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है।
- 14 कैरट ज्वेलरी पर 585 लिखा होता है।
ऐसे जानें सोने-चांदी के भाव
अगर आप सोना या चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं तो जरूरी है कि आप एक बार भाव जरूर चेक कर लें। रेट पता लगाने के लिए आपको कही जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठकर ही आसानी से पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको मोबाइल नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल करनी होगी। इसके बाद आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।