-
Advertisement
IND vs NZ: गिल के धमाल और सिराज के कमाल से भारत ने न्यूजीलैंड को 12 रन से हराया
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों (ODI cricket match) की सीरीज के पहले मुकाबले में रोमांचक जीत हासिल की। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने बुधवार को हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे में 12 रन से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। शुभमन गिल (Shubman Gill) के दोहरे शतक के दम पर भारत ने 350 का टारगेट दिया, जिसके जवाब में कीवी टीम 49.2 ओवर में 337 रन पर ढेर हो गई। न्यूजलैंड (New Zealand) की ओर से सर्वाधिक रन माइकल ब्रेसवेल (78 गेंदों में 140) ने बनाए। उनहोंने अपनी तूफानी शतकीय पारी में 12 चौके और 10 छक्के मारे। भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने चार विकेट लिए। कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो विकेट झटके। मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट हासिल किया। इससे पहले, भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 349 रन जोड़े। भारत ने अपनी पारी की सधी हुई शुरुआत की।
यह भी पढ़ें:न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए श्रेयस, रजत पाटीदार को मौका
लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजलैंड की टीम अच्छी शुरूआत नहीं कर सकी। ओपनर डेवोन कॉनवे (10) सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठे। फिन एलन (40) ने हेनरी निकोलस (18) के साथ दूसरे विकेट के लिए 42 रन की पार्टनरशिप की। यह साझेदारी 13वें ओवर में टूटी, जिसके बाद न्यूजीलैंड ने नियमित अंतराल पर विकेट खोए। डेरिल मिचेल ने 9, ग्लेन फिलिप्स ने 11 और कप्तान टॉम लाथम ने 24 रन का योगदान दिया। ब्रेसवेल (Michael Bracewell) ने आखिर तक संघर्ष किया लेकिन उनकी तूफानी पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी। वह अंतिम खिलाड़ी के रूप में शार्दुल का शिकार बने।