-
Advertisement
महिला वर्ल्ड कप में भारत ने वेस्टइंडीज को 155 रन से हराया, स्नेह राणा ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
भारतीय महिला टीम (Indian Women Team) ने वेस्टइंडीज को वर्ल्ड कप के अपने तीसरे मैच में 155 रन से हरा दिया है। वेस्टइंडीज ( West Indies) के सामने 318 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज टीम 40.3 ओवर में 162 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई। डिएंड्रा डॉटिन (62) टॉप स्कोरर रहीं।
भारत की ओर से स्नेह राणा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। इससे पहले टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग (Batting) करते हुए 8 विकेट खोकर 317 रन बनाए थे। टीम के लिए हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) और स्मृति मंधाना ने कमाल की पारी खेली। मंधाना ने 119 बॉल में 123 रन बनाए। वहीं, हरमनप्रीत के बल्ले से 109 रन निकले।
यह भी पढ़ें:महिला वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से 10वीं बार हारा भारत, 198 रन पर पूरी टीम ढेर
भारतीय टीम की लगातार 7वीं जीत
वेस्टइंडीज के खिलाफ महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत की ये लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 1993, 1997, 2005, 2009, 2013 और 2017 में खेले गए वर्ल्ड कप के मैच में धूल चटाई थी।
💬 💬 "I am happy to see @ImHarmanpreet back in form."@mandhana_smriti, who also scored a ton against the West Indies, lauds the #TeamIndia vice-captain for her fine #CWC22 ton. 👍 👍#WIvIND pic.twitter.com/fqrekHVnkg
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 12, 2022
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। चकदा एक्सप्रेस के नाम से मशहूर 39 साल की झूलन ने वनडे वर्ल्ड कप में 40 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। झूलन ने वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर (Australian cricketer) लिन फुलस्टन का रिकॉर्ड तोड़ा है। फुलस्टन ने 1982-1988 के बीच वर्ल्ड कप में खेले 20 मैचों में ये कमाल किया था। वहीं, झूलन को 40 विकेट लेने में 31 मैच लगे।