-
Advertisement
भारत की स्टार जोड़ी सात्विक-चिराग वर्ल्ड नंबर 2 बने, सिंधु 17वें स्थान पर बरकरार
नई दिल्ली। भारत की स्टार बैडमिंटर जोड़ी सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी (Satvik Sairaj Ranki Reddy and Chirag Shetty) BWF की ताजा रैंकिंग में दुनिया के दूसरे नंबर (World Number 2) पर पहुंच गए हैं। मंगलवार को जारी सात्विक-चिराग को वर्ल्ड नंबर 2 सीड मिली है। कॉमनवेल्थ गेम्स का गोल्ड मेडल, फ्रेंच ओपन सुपर 750 खिताब और मौजूदा सीजन में इंडोनेशिया ओपन और स्विस ओपन 300 खिताब जीतने वाली सात्विक और चिराग की जोड़ी के अब 87211 अंक हैं।
यह भी पढ़े:विश्व स्काउट जंबूरी में भाग लेंगी कुल्लू की अंकिता
रविवार को जीता था कोरिया ओपन
चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज की भारतीय जोड़ी ने रविवार को कोरिया ओपन (Korean Open) का खिताब जीता था। चिराग-सात्विक की जोड़ी ने वर्ल्ड नंबर 1 फजर अल्फियान और मोहम्मद रियान की इंडोनेशियाई जोड़ी को 17-21, 21-13, 21-14 के अंतर से हराया था। सात्विक और चिराग ने इस साल इंडोनेशिया सुपर 1000 और स्विस ओपन सुपर 500 खिताब जीते हैं। जून में अपने पिछले टूर्नामेंट इंडोनेशिया ओपन को जीतने वाली भारतीय जोड़ी का यह लगातार दूसरा खिताब है। वहीं यह उनका तीसरा बीडब्ल्यूएफ 500 खिताब है। इससे पहले उन्होंने 2019 में थाईलैंड ओपन और पिछले साल इंडिया ओपन जीता था।
सिंधु 17वें स्थान पर
महिला एकल में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु (PV Sindhu) 17वें स्थान पर बरकरार हैं। सिंधु सात साल में पहली बार मार्च में शीर्ष 10 की रैंकिंग से बाहर हो गई थीं। महिला युगल में त्रीशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी भी 19वें स्थान पर बनी हुई है। मेंस सिंगल्स में एचएस प्रणय (HS Pranay) 10वें स्थान पर बरकरार हैं। लक्ष्य सेन को रैंकिंग में दो स्थान का नुकसान हुआ है। वो अब 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं फॉर्म से जूझ रहे किदांबी श्रीकांत 20वें स्थान पर बने हुए हैं।