-
Advertisement
भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज : पृथ्वी ने दिखाया शो, ईशान ने अपनी धुन पर नचाए गेंदबाज
भारत और श्रीलंका (India Sri Lanka Series) के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया ने जीत लिया है। कोलंबो ( Colombo Match) में खेले जा रहे पहले मैच में श्रीलंका की ओर से दिए गए टारगेट को भारतीय टीम (Indian Team) ने आसानी से हासिल कर लिया। भारतीय टीम की ओर से कप्तान शिखर धवन ने सबसे ज्यादा रन बनाए। इसके अलावा अपना पहला ही वनडे मैच खेल रहे ईशान किशन (Ishan Kishan) ने ताबतोड़ बैटिंग। ईशान किशन को अपने जन्मदिन के दिन ही वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला और उन्होंने वनडे की पहली गेंद ही में छक्का जड़ा। ईशान किशन ने 42 गेंदों में 59 रन बनाए जिसमें 2 छक्के और 8 चौके शामिल रहे। इसके अलावा लक्ष्य का पीछा करने कप्तान शिखर धवन के साथ उतरे पृथ्वी शॉ ने भी धमाकेदार बल्लेबाजी की। पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने 24 गेंदों में 43 रन बनाए जिसमें 9 चौके भी शामिल थे।
यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics-2020 पर कोरोना का साया, खेल गांव में दो और एथलीट मिले पॉजिटिव
भारत ने 80 गेंद शेष रहते हुए सात विकेट से मैच जीत लिया। कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ओपनिंग करने आए और अंत तक डटे रहे। धवन ने 86 रन बनाए। इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन पूरी टीम 50 ओवर में 9 विकेट 262 रन ही बना सकी। शुरुआत में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने श्रीलंका के बल्लेबाजों को शुरुआत में बांधे रखा था। भारत की ओर से दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए। श्रीलंका के लिए अविष्का फर्नांडो ने 32, मिनोद भानुका ने 27, भानुका राजापक्षे ने 24, कप्तान दसुन शनाका ने 39 और चरिथ असालंका ने 38 रन बनाए। श्रीलंका ने अंतिम दो ओवर में 32 रन जोड़े थे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…