-
Advertisement
India | Trade | Pakistan |
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए हैं, जिसमें सिंधु जल संधि को रद्द करने सहित कई अहम फैसले शामिल हैं। दोनों देशों के बीच तनातनी का माहौल बना हुआ है। जिसका असर भारत व पाक के बीच होने वाले व्यापार पर देखने को मिल सकता है। दोनों देशों के बीच व्यापार में भारत पाकिस्तान को एक्सपोर्ट ज्यादा करता है। हम पाकिस्तान को हर साल हजारों करोड़ रुपये का सामान भेजते हैं। तमाम तनाव और विरोध के बावजूद साल 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच कारोबार 5 साल में सबसे ज्यादा पहुंच गया है. इस दौरान द्विपक्षीय कारोबार 1.21 अरब डॉलर (10 हजार करोड़ रुपये) से ज्यादा रहा है। आप को बताना चाहेंगे कि भारत-पाकिस्तान के बीच व्यापार बड़े स्तर पर चलता है. ऐसे में पाकिस्तान के साथ रिश्ते खत्म होने पर भारत में कई चीजें महंगी हो सकती हैं। इनमें सबसे अहम है ड्राई फ्रूट्स। पाकिस्तान से भारत बड़ी मात्रा में ड्राई फ्रूट्स खरीदता है. ड्राई फ्रूट्स भारतीय बाजारों में काफी पसंद किए जाते हैं। पाकिस्तान से भारत बड़ी संख्या में सेंधा नमक भी खरीदता है. भारत में सेंधा नमक पूरी तरह से पाकिस्तान से आता है. क्योंकि पाकिस्तान दुनिया के उन देशों में से एक है जहां सेंधा नमक सबसे ज्यादा मात्रा में पाया जाता है। भारत में चश्मों में इस्तेमाल होने वाले ऑप्टिकल लेंस भी पाकिस्तान से खरीदे जाते हैं। इसके साथ ही पाकिस्तान से भारत फल, सीमेंट, मुल्तानी मिट्टी, कॉटन, स्टील और चमड़े का सामान भी इंपोर्ट करता है। अब बात करते हैं भारत की तो हमारे देश से पाकिस्तान को कई तरह के फूड आइटम्सजाती है। इनमें अलग-अलग किस्म के मसाले, चावल और फल शामिल है। भारत पाक को मिर्च, हल्दी, जीरा, बासमती चावल और कई तरह के फल जैसे आम, केला, मौसमी फल भी भारत से पाकिस्तान एक्सपोर्ट किए जाते हैं. भारत के चाय की महक दुनियाभर में मशहूर है. खासतौर पर असम और दार्जिलिंग की चाय को खूब चाव से पाकिस्तान के लोग चुस्कियां लेकर पीते हैं. फलों के अलावा प्याज, लहसुन और आलू भी पाकिस्तान भेजे जाते हैं. इतना ही नहीं… दाल, छोले, चने भी भारत से पाकिस्तान जाते हैं. हालांकि, भारत ने 2019 के बाद से ही पाकिस्तान के सभी उत्पादों पर 200 फीसदी टैरिफ लगा रखा है, जो अभी तक हटाया नहीं गया है.