-
Advertisement
वर्ल्ड कप के बाद आज भारत-ऑस्ट्रेलिया फिर आमने-सामने, हार का बदला बाकी
विशाखापट्टनम। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल (CWC Final) में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट की करारी हार का बदला चुकाने भारत आज टी20 सीरीज (India Vs Australia T20 Series) के मैदान में खेलने उतरेगा। 5 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) की कप्तानी में उतरेगी। मैथ्यू वेड की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम में वर्ल्ड कप फाइनल के हीरो ट्रेविस हेड के अलावा स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस और एडम जम्पा जैसे बड़े नाम हैं।
टी20 में भारत का पलड़ा भारी
हेड टू हेड की बात करें तो टेस्ट और वनडे में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारतीय टीम पर भारी रहा है। लेकिन टी20 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पर हावी रही है। दोनों टीमों के बीच अभी तक 26 टी20 हुए हैं। इसमें भारत को 15 में जीत मिली है, जबकि ऑस्ट्रेलिया 10 को अपने नाम कर पाया है। एक मैच बारिश की वजह से बेनतीजा रहा। घरेलू मैदान की बात करें तो भारत यहां 6-4 से आगे है।
टी20 में हेड टू हेड
- कुल मैच: 26
- भारत जीता: 15
- ऑस्ट्रेलिया जीता: 10
- बेनतीजा: 01
टी20 रैंकिंग में भारत टॉप पर
भारत टी20 में दुनिया की नंबर एक टीम (Indian Is Number 1 in T20 Ranking) है। ऑस्ट्रेलिया की रैंकिंग चौथी है। युवा टीम इंडिया को वर्ल्ड कप से पहले वेस्टइंडीज दौरे (West Indies Tour) पर टी20 सीरीज में हार मिली थी। भारत ने पिछली दो टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराया है। दोनों टीमों के बीच पहली बार 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। अगले साल टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) भी है। ऐसे में इस सीरीज की अहमियत काफी ज्यादा बढ़ जाती है। भारत के युवा खिलाड़ियों के लिए यह वर्ल्ड कप का ट्रायल भी माना जा रहा है।
यह भी पढ़े:टीम इंडिया को मिल सकता है यह वेरी-वेरी स्पेशल हेड कोच, द्रविड़ दौड़ में नहीं
इस प्रकार हैं दोनों टीमें
भारत: ईशान किशन (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, वाशिंगटन सुंदर, अवेश खान, रुतुराज गायकवाड़, जितेश शर्मा।
ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), सीन एबॉट, एडम ज़म्पा, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर संघा, केन रिचर्डसन, आरोन हार्डी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Follow the Himachal Abhi Abhi WhatsApp Channel