-
Advertisement
16वीं जूनियर एशियन हैंडबॉल प्रतियोगिता में भारत बना चैंपियन, हिमाचल की बेटियों ने किया कमाल
बिलासपुर। कजाकिस्तान (Kazakhstan) में 16वीं जूनियर एशियन हैंडबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में भारत (India) ने थाईलैंड को 41-18 के बड़े अंतर से हराया। भारतीय टीम में कप्तान प्रियंका ठाकुर (Captain Priyanka Thakur) सहित पांच खिलाड़ी हिमाचल से थीं। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने पहली बार विश्वकप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया ने ट्वीट किया कि इतिहास बन गया है, हमारी भारतीय महिला जूनियर टीम ने कजाकिस्तान में 16वीं एशियाई महिला जूनियर चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीता और पहली बार विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया।
यह भी पढ़ेंः हिमाचल के इन कर्मचारियों के लिए बुरी खबर, सरकार नहीं करेगी पक्का
𝐓𝐡𝐞𝐫𝐞 𝐢𝐬 𝐍𝐨 𝐋𝐢𝐦𝐢𝐭𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐭𝐨 𝐰𝐡𝐚𝐭 𝐲𝐨𝐮 𝐜𝐚𝐧 𝐀𝐜𝐡𝐢𝐞𝐯𝐞, 𝐢𝐟 𝐲𝐨𝐮 𝐜𝐚𝐧 𝐁𝐞𝐥𝐢𝐞𝐯𝐞 !
Congratulations Girls we are very proud of you for your win against Kazakhstan by 29/21. Big achievement with difference of 8 goals. pic.twitter.com/TFsr66I1m7— Handball Association India (@IndianHandball) March 12, 2022
इस जीत से भारत ने गोल अंतर से ईरान (Iran) को पीछे छोड़ दिया और विजेता का खिताब अपने नाम किया। कजाकिस्तान के अल्माटी में महिला एशियाई जूनियर चैंपियनशिप 7 मार्च को शुरू हुई थी। भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए खिताब को अपने नाम किया। भारतीय हैंडबाल संघ (Indian Handball Federation) के अध्यक्ष जगन मोहन राव ने कहा कि भारतीय टीम का दिल्ली (Delhi) पहुंचने पर शानदार स्वागत किया जाएगा।
History has been made, Our Indian Women's Juniors team wins Gold in the 16th Asian Women's Junior Championship in Kazakhstan and qualifies for the World Championship for the very first time pic.twitter.com/Z5Z84o4qsc
— Handball Association India (@IndianHandball) March 14, 2022
बिलासपुर के घुमारवीं उपमंडल के मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की खिलाड़ी प्रियंका ठाकुर भारतीय टीम की कप्तान हैं। संघ ने भारतीय कनिष्ठ महिला हैंडबाल टीम और मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की खिलाड़ी भावना शर्मा, जस्सी, चेतना, संजना, कोच स्नेहलता और सचिन चौधरी को स्वर्ण पदक के लिए बधाई दी। स्नेहलता ने बताया कि बिलासपुर की पांच खिलाड़ियों ने खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…