-
Advertisement
IND vs SL T20: धर्मशाला में भारत ने कब्जाई टी20 सीरीज, श्रीलंका को सात विकेट से हराया
धर्मशाला। भारत (India) ने दूसरे टी20 मैच में श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया है। जीत के लिए 184 रन के टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया (Team India) ने 17.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 186 रन बना लिए। श्रेयस अय्यर ने नाबाद 74 और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने नाबाद 45 रन बनाए। संजू सैमसन ने 39 रन की पारी खेली। टी20 इंटरनेशनल में यह भारत की लगातार 11वीं जीत है। अब भारत वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी से सिर्फ 1 जीत है।
अफगानिस्तान (Afghanistan) ने लगातार 12 टी20 मैच जीते हैं। भारत ने घरेलू जमीन पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं सीरीज अपने नाम की है। इससे पहले श्रीलंका (Srilanka) ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए 183ध्5 का स्कोर बनाया था। ओपनर पाथुम निसंका ;75द्ध टॉप स्कोरर रहे, जबकि कप्तान दासुन शनाका ने 47 रन की नाबाद पारी खेली। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल और भुवनेश्वर कुमार ने 1.1 विकेट लिया।
11th T20I win on the bounce for #TeamIndia 👏👏@Paytm #INDvSL pic.twitter.com/zsrm3abCls
— BCCI (@BCCI) February 26, 2022
यह भी पढ़ें: हिमाचल: धर्मशाला में डोली धरती, भारत-श्रीलंका टी-20 मैच से पहले आया भूकंप
मंत्रोच्चारण से गूंज उठा स्टेडियम
हिमाचल प्रदेश के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला शनिवार को मंत्रोच्चारण से गूंज उठा। भारत-श्रीलंका के बीच होने वाले टी20 मुकाबले से पहले एचपीसीए प्रबंधन ने कन्या पूजन के साथ बारिश के देवता भगवान इंद्रुनाग को सूखे चने व गुड़ का भोग चढ़ाया। एचपीसीए प्रबंधन ने यह फैसला बारिश से पहले धुल चुके दो मैचों के बाद लिया था। शनिवार को एचपीसीए प्रबंधन ने भारत-श्रीलंका टी20 सीरीज के दूसरे मैच से पहले बारिश के देवता को खुश करने के लिए मैदान में पूजा की।
करीब 15 मिनट तक हुई इस पूजा-अर्चना में एचपीसीए के सचिव सुमित शर्मा, सह सचिव अमिताभ शर्मा व निदेशक संजय शर्मा मौजूद रहे। यह पूजा भगवान इंद्रुनाग मंदिर खनियारा के पुजारी विपिन शर्मा ने करवाई। इसके बाद मैदान में आठ कन्याओं का पूजन भी किया। पुजारी विपिन शर्मा ने बताया कि एचपीसीए प्रबंधन पूरे विधि-विधान के साथ इस बार पूजा-अर्चना की है।
दर्शकों में दिखा काफी उत्साह
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला के बाहर धर्मशाला शहर में क्रिकेट प्रेमियों में भारत-श्रीलंका मैच को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। दो बजे ही दर्शक स्टेडियम के बाहर पहुंच गए थे। किसी ने चेहरे पर तिरंगा बनाया तो किसी ने अपने पसंदीदा खिलाड़ी की टीशर्ट पहन कर भारत माता की जय के नारे लगाए। क्रिकेट प्रेमी स्टेडियम की खूबसूरती के कायल दिखे। उन्होंने धर्मशाला को जन्नत बताया। स्टेडियम में जम्मूण्कश्मीर से आए कुछ क्रिकेट प्रेमियों ने भारत माता की जय के नारे लगाकर स्टेडियम की ओर प्रस्थान किया।
यह भी पढ़ें: लखनऊ से धर्मशाला पहुंचने तक खिलाड़ियों की मौज-मस्ती का वीडियो वायरल, आप भी यहां देखें
Just what you need in the cold Dharamsala weather ☕️@ImRo45 pic.twitter.com/xUgz8W9ERR
— BCCI (@BCCI) February 26, 2022
दर्शकों के लिए पांच बजे खुले स्टेडियम के गेट
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट धर्मशाला में भारत-श्रीलंका क्रिकेट मैच के लिए दर्शक दो बजे ही स्टेडियम पहुंच गए थे, जबकि दोपहर तीन बजे से दर्शकों की लंबी कतारें शुरू हो गईं, लेकिन दर्शकों के लिए धर्मशाला स्टेडियम के गेट शाम पांच बजे खुल गए। इस दौरान स्टेडियम प्रशासन सहित पुलिस जवानों ने दर्शकों की जांच कर उन्हें स्टेडियम के अंदर भेजा।