-
Advertisement
Lynching Of Pakistani Students in Kyrgyzstan : किर्गिस्तान में तीन पाकिस्तानी स्टूडेंट की लिंचिंग के बाद भारत अलर्ट,एडवाइजरी जारी
Indian Students in Bishkek : किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक (Bishkek) में विदेशी और स्थानीय छात्रों के बीच हिंसक झडप में तीन पाकिस्तानी छात्रों (Three Pakistani Students Death) की मौत हो गई है। झगड़े की शुरुआत बीती 13 मई को किर्गिज छात्रों और मिस्र के मेडिकल छात्रों (Egyptian Medical Students) के बीच कहासुनी से हुई। इसके बाद मामला बढ़ता गया। स्थानीय छात्रों ने विदेशी छात्रों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। किर्गिस्तान हिंसा की कई वीडियो को पाकिस्तानी छात्रों ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर करते हुए मदद की अपील की।
Monitoring the welfare of Indian students in Bishkek. Situation is reportedly calm now. Strongly advise students to stay in regular touch with the Embassy. https://t.co/xjwjFotfeR
— Dr. S. Jaishankar (Modi Ka Parivar) (@DrSJaishankar) May 18, 2024
भारतीय छात्रों के हालात पर निगरानी रखी जा रही
किर्गिस्तान (Kyrgyzstan) के बिश्केक में हिंसा को लेकर भारत भी अलर्ट है। शनिवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने एक्स पर लिखा, बिश्केक में भारतीय छात्रों के हालात पर निगरानी रखी जा रही है। बताया जा रहा है कि स्थिति अब शांत है। छात्रों को दूतावास के साथ नियमित संपर्क में रहने की सलाह दी गई है। किर्गिस्तान (Kyrgyzstan) में मौजूद भारतीय दूतावास ने (The Indian Embassy in Kyrgyzstan) लिखा, हम अपने छात्रों के संपर्क में हैं। स्थिति फिलहाल शांत है, लेकिन छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे फिलहाल घर के अंदर ही रहें और कोई भी समस्या होने पर दूतावास से संपर्क करें। हमारा संपर्क नंबर 0555710041 है।