-
Advertisement
आतंकियों की साजिश नाकाम, नौगाम में रेलवे क्रॉसिंग के पास रखा IED डिफ्यूज
श्रीनगर। पाकिस्तान हमेशा हमारे देश में घुसपैठ या किसी बड़े हमले की कोशिश करता रहता है लेकिन हर बार भारतीय सेना उनकी कोशिशों को नाकाम कर देती है। एक बार फिर ऐसा ही हुआ है। कश्मीर में कोरोना काल के बाद आज सुबह 11 महीने बाद बारामूला से बनिहाल के बीच रेल सेवा शुरू हुई। इसी बीच कश्मीर (Kashmir) के नौगाम में रेलवे क्रॉसिंग के पास सोमवार को आईईडी (IED) बरामद हुआ। हालांकि, कुछ ही समय के बाद बम निरोधक दस्ते ने आइईडी निष्क्रिय कर दी। आइईडी की खबर मिलते ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को रोक दिया गया, साथ ही भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई। आईईडी को निष्क्रिय करने के लिए निरोधक दस्ते की मदद ली गई। अब जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बहाल कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: शबनम की फांसी रोकने को उठी मांग : महंत परमहंस दास बोले – महिला को फांसी दी तो आएंगी आपदाएं
एक अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर के पंथा चौक-नौगाम मार्ग पर सोमवार को विस्फोटक मिलने के बाद यातायात रोक दिया गया है। यह विस्फोटक ठीक उस समय पाया गया है जब ट्रेन सेवाओं को लंबे समय के बाद कश्मीर में शुरू किया जाना है। अधिकारी ने बताया कि सीआरपीएफ की आरओपी (Road opening party) और पुलिस ने नौगाम रेलवे स्टेशन से मुश्किल से सौ मीटर की दूरी पर एक संदिग्ध वस्तु देखी जिसकी जांच के लिए दस्ते को बुलाया गया। उन्होंने बताया कि लोगों और यात्रियों की सुरक्षा के लिए पंथा चौक-नौगाम सड़क मार्ग पर यातायात रोक दिया गया। आईईडी को निष्क्रिय कर दिया गया है।