-
Advertisement
Himachal Job : भारतीय सेना पुलिस में युवतियों की होगी भर्ती, जल्द करें आवेदन
ऊना। कोरोना (Corona) महामारी के बीच भारतीय सेना (Indian Army) में जाने का सपना देख रही हिमाचल की युवतियों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय थल सेना में महिला सेना पुलिस जनरल ड्यूटी (Women Army Police) के 100 पदों पर भर्ती होने जा रही है। इस भर्ती के लिए आवेदन (application) मांगे गए हैं। यह जानकारी जिला सैनिक कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं डीसी ऊना (DC Una) राघव शर्मा ने दी है। उन्होंने बताया कि सेना पुलिस भर्ती (army Police Recruitment) हेतु महिला अभ्यर्थी 6 जून से लेकर 20 जुलाई तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी आर्मी की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद वेबसाइट में प्रोफाइल पेज के डैशबोर्ड पर जाकर हिस्ट्री ऑफ एप्लीकेशन में एप्लीकेशन सबमिट हुई है या नहीं यह अवश्य जांच लें। इसका एक प्रिंट निकालकर अपने पास भी रख लें।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में नौकरी का मौका : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में 940 पदों के लिए मांगे आवेदन
भर्ती की तिथि एवं स्थान के बारे में एडमिट कार्ड के माध्यम से सूचित किया जाएगा। भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी को 10वीं कक्षा में उत्तीर्ण होने के साथ हर विषय में 33 प्रतिशत अंक और सभी विषयों को मिलाकर 45 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि ये भर्ती रैली अंबाला, लखनऊ, जबलपुर, बेलगांव, पूणे व शिलांग में आयोजित करवाई जाएगी। इस भर्ती में शामिल होने वाली युवतियों को प्रवेश पत्र पंजीकृत ईमेल के माध्यम से भेजे जाएंगे। राघव शर्मा ने बताया कि किसी भी शंका के निवारण के लिए या अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जिला सैनिक कल्याण विभाग ऊना (District Sainik Welfare Department Una) के दूरभाष नंबर 226090 पर संपर्क कर सकते है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel