-
Advertisement

Yol से आई सेना की टीम ने Tanda में बैंड के साथ किया कोरोना वॉरियर्स को सलाम
टांडा। भारतीय सेना ने आज सैन्य बैंड के साथ कोविड वार्ड (Covid Ward) में मरीजों की देखरेख में लगे कोरोना वारियर्स (Corona warriors) को सम्मानित किया। रविवार को डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा (Tanda)में योल से कर्नल जोरावर सिंह की अगवाई में सेना की एक टुकड़ी ने कोरोना मरीजों की सेवा में कार्यरत स्टाफ को सम्मानित किया। इस दौरान सेना की एक विशेष टुकड़ी ने बैंड बाजा बजाकर इन कोरोना वॉरियर्स को सलामी दी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल आने वाले वाहन ना होने पर Covid epass के लिए ना करें आवेदन, करें ऐसा
Army Band at Tanda Medical College earlier today pic.twitter.com/wn707XUDDN
— Himanshu Misra 🇮🇳 (@himisra) May 3, 2020
योल से आए सेना के अधिकारियों ने कॉलेज के प्राचार्य डॉ. भानु अवस्थी,, डॉ. वीके सूद, डॉ. बीएस राणा, वार्ड सिस्टर सुमन, सुकर्मा, वीना खरोटिया, स्टाफ नर्स रीतिका, कुसुम, वार्ड ब्वॉय राकेश, उमेश, सुरक्षा सुपरवाइजर धर्म सिंह, सुरक्षा कर्मी सुरेश कुमार व राकेश कुमार, टांडा पुलिस चौकी प्रभारी सुनील, हेड कांस्टेबल पवन, एचएचसी मदन व सुरेंद्र सहित अन्य सदस्यों को सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें: Himachal के होटल मालिकों को राहत, छह माह तक देना होगा सिर्फ आधा बिजली सरचार्ज
बता दें कि रविवार और ड्यूटी के कारण कुछ कोरोना वारियर्स मौके पर मौजूद नहीं हो पाए। इसी तरह से जिला कांगड़ा के डमटाल में कंदरोड़ी में भी सेना की टुकड़ी ने पुलिस टीम व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को सम्मानित किया है। उन्होंने पुलिस थाना की टीम व नाका पर तैनात कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। यहां कर्नल अमित राजदान 9 एफओडी कंदरोड़ी की सेना की टुकड़ी के साथ पहुंचे थे।