-
Advertisement
धर्मशाला में बीजेपी के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे राहुल द्रविड़, बीसीसीआई के बाद खुद किया खंडन
नई दिल्ली। धर्मशाला (Dharamshala) में होने वाली भाजयुमो की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के हेड कोच राहुल द्रविड़ के शामिल होने की खबरों का बीसीसीआई (BCCI) ने खंडन किया है। बीजेपी के विधायक विशाल नेहरिया ने सोमवार को दावा किया था कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) धर्मशाला में होने वाली भाजयुमो के राष्ट्रीय कार्यसमिति के सत्र में शामिल होंगे। नेहरिया ने कहा था कि उनकी सफलता को देखते हुए युवाओं में एक अच्छा मैसेज जाएगा। राजनीति के अलावा हम दूसरे क्षेत्रों में भी आगे बढ़ रहे हैं। इसी के साथ राहुल द्रविड की राजनीति में एंट्री की अटकलें लगनी शुरू हो गईं थी। भाजयुमो (BJYM) की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक (National Working Committee meeting) 12 से 15 मई को आयोजित होगी। हालांकि राहुल द्रविड़ ने भी मीडिया की खबरों को अफवाह बताया है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ ने दिल्ली को छह रन से हराकर जीता आईपीएल मैच, अंक तालिका में इस स्थान पहुंची टीम
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वह धर्मशाला में होने वाली भाजयुमो की बैठक में शामिल नहीं होंगे। मीडिया (Media) में इस तरह की अटकलें इसलिए भी लग रही हैं, क्योंकि इसी साल हिमाचल में चुनाव होने वाले हैं। आपको बता दें कि धर्मशाला में होने वाली भाजयुमो की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और कई केंद्रीय मंत्री शामिल रहेंगे।