-
Advertisement

Pahalgam हमले के बाद से Delhi में हलचल तेज,आधी रात को तलब किया Pakistani राजदूत
Pahalgam Terror Attack : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत का कडा जवाबी एक्शन शुरू हो चुका है। पाकिस्तान की हालत भारत के एक्शन को देखते हुए पतली हो रही है। चूंकि, बुधवार देर रात ही दिल्ली में पाकिस्तान के शीर्ष राजनयिक साद अहमद वराइच को तलब किया गया है। यही नहीं इसके साथ ही पाकिस्तान के सैन्य राजनयिकों (Pakistan Diplomats) को पर्सोना नॉन ग्राटा नोट भेजा। पर्सोना नॉन ग्राटा (Persona Non Grata Note) का मतलब है कि किसी राजनयिक या विदेशी व्यक्ति को किसी विशेष देश में प्रवेश या रहने से मना करना। भारत ने पाकिस्तान के सैन्य राजनयिकों को ये नोट थमाया है, जिसके बाद उन्हें एक हफ्ते के अंदर भारत छोड़ना पडेगा। उधर, आतंकी हमले में मारे गए लोगों के पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचने लगे हैं। हर परिवार में गमगीन माहौल है और देश में गुस्सा है।
In the wake of the terrorist attack in Pahalgam, chaired a meeting of the CCS at 7, Lok Kalyan Marg. pic.twitter.com/bZj5gggp5l
— Narendra Modi (@narendramodi) April 23, 2025
पाकिस्तान पर आर्थिक और राजनीतिक चोट के साथ साथ कूटनीतिक चोट भी
इससे पहले बुधवार देर शाम पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की अहम बैठक में पांच बड़े फैसले लिए गए। शुरुआत डिप्लोमैटिक एक्शन से हुई है। सबसे बड़ा फैसला सिंधु नदी जल समझौते को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। पाकिस्तानियों को वीजा नहीं मिलेगा। साथ ही भारत में पाकिस्तानी उच्चायोग में अब अनवांटेड सैन्य अफसरों को तुरंत भारत छोड़ना होगा। भारत के इन फैसलों से पाकिस्तान ना सिर्फ बूंद-बूंद को तरसने लगेगा बल्कि पाकिस्तानियों को अब भारत में एंट्री नहीं मिलेगी। मोदी सरकार के इन फैसलों से पाकिस्तान पर आर्थिक और राजनीतिक चोट के साथ साथ कूटनीतिक चोट भी लगेगी।
याद रहे कि मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में एक प्रमुख पर्यटक स्थल पर आतंकवादियों (Terrorist Attack) ने हमला किया, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। मृतकों में यूएई और नेपाल के दो विदेशी और दो स्थानीय लोग शामिल हैं।
-पंकज शर्मा