-
Advertisement
भारतीय महिला बल्लेबाज शेफाली वर्मा और स्नेह राणा ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए नॉमिनेट
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दो खिलाड़ियों ने आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड (ICC Player of the Month Award) के लिए नॉमिनेट किया गया है। ये दो खिलाड़ी हैं भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा ओपनर बल्लेबाज शेफाली वर्मा और ऑलराउंडर स्नेह राणा। दोनों को इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने के बाद आइसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया है। इन दोनों के अलावा इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन को भी महिला वर्ग में नॉमिनेट किया गया है। वहीं, पुरुष वर्ग में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे और तेज गेंदबाज काइल जेमीसन के अलावा दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक को नॉमिनेट किया गया है।
यह भी पढ़ें: Ind vs Eng Test Series : भारत को झटका, सीरीज से बाहर हो सकते हैं बल्लेबाज शुभमन गिल
17 साल की शेफाली (Shefali Verma) ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार टेस्ट पदार्पण में दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ते हुए 96 और 63 रन की पारी खेली जिसके लिए वह मैच की बेस्ट प्लेयर बनीं। वो डेब्यू टेस्ट दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ने वाली भारत की पहली और दुनिया की चौथी खिलाड़ी बनीं। उनका पहली पारी का स्कोर डेब्यू करते हुए किसी भारतीय महिला का बेस्ट स्कोर था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दो वनडे में 85.50 के स्ट्राइक रेट से 59 रन भी बनाए। आलराउंडर स्नेह (Sneh Rana) ने भी ब्रिस्टल में यादगार टेस्ट डेब्यू करते हुए दूसरी पारी में 154 गेंद में नाबाद 80 रन बनाए जिससे भारतीय टीम फालोआन खेलते हुए मैच ड्रॉ कराने में सफल रही। उन्होंने इंग्लैंड की पारी में 131 रन देकर चार विकेट भी चटकाए। उन्होंने इसी टीम के खिलाफ एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में भी 43 रन देकर एक विकेट हासिल किया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group