-
Advertisement
तीसरे टेस्ट में हारा भारत, साउथ अफ्रीका ने 2-1 से जीती सीरीज
केपटाउन। निर्णायक और तीसरे टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने मेहमानों को हराकर 2-1 से सीरीज जीत ली है। फाइनल टेस्ट में साउथ अफ्रीका (South Africa) ने टीम इंडिया को 7 विकेट से हराया। अपनी पहली पारी में 223 रन बनाने वाली भारतीय टीम (Indian Team) दूसरी पारी में 198 रन ही बना पाई। साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 210 रन बनाए थे। इस आधार पर मेजबान टीम को जीत के लिए 212 रनों की जरूरत थी, जिसे उसने 63.3 ओवरों में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसके साथ ही भारत की साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने के अरमानों पर पानी फिर गया।
यह भी पढ़ें-दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सुंदर की जगह जयंत और नवदीप वनडे टीम में शामिल
मेजबान टीम के लिए विनिंग चौका टेम्बा बाउमा (Temba Bauma) ने लगाया। टेम्बा बाउमा ने 58 गेंदों में 5 चौके की मदद से नाबाद 32 और रासी वान डर डुसेन ने 95 गेंदों में 3 चौके की मदद से 41 रन बनाकर नाबाद रहे। पहला टेस्ट सेंचुरियन में हुआ था, जिसे भारतीय टीम ने 113 रन से जीता था। इसके बाद साउथ अफ्रीकी टीम ने जोहानिसबर्ग में वापसी की और 7 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज 1-1 से बराबरी पर ला दिया। इसके बाद केपटाउन टेस्ट जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।