-
Advertisement
उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर की अधिकारियों को वॉर्निंग, कही यह बड़ी बात
टाहलीवाल। उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर (Industries Minister Bikram Thakur) ने बुधवार देर शाम शिमला से जिला ऊना के बाथू पहुंचकर पटाखा फैक्ट्री का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ राज्य छठे वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती (Satpal Satti), हरोली बीजेपी नेता प्रो. राम कुमार और डीसी राघव शर्मा, एसपी (SP) अर्जित सेन ठाकुर, जीएम इंडस्ट्री अंशुल धीमान आदि अधिकारियों की टीम मौजूद रही।
बिक्रम ठाकुर ने कहा कि सारी चीजों को जांचा और परखा जाएगा। किस स्तर पर अधिकारियों की चूक हुई है, वह देखा जाएगा। अगर कोई दोषी है तो उस अधिकारी (Officer) को भी बक्शा नहीं जाएगा। इस मौके पर उन्होंने विद्युत विभाग बाथू के एसडीओ (SDO) से जवाब-तलब किया कि किस नियम के तहत इस उद्योग को टेम्रेरी बिजली कनेक्शन दिया गया है।
यह भी पढ़ें: बिक्रम ठाकुर ने मुकेश अग्निहोत्री पर ली चुटकी, कहा- मुंगेरी लाल के सपने देखना बंद करें कांग्रेसी
इसका पूरा रिकार्ड दिया जाए। उन्होंने उपायुक्त ऊना (DC Una) राघव शर्मा को निर्देश दिए कि इस मामले में जितने भी विभाग शामिल सभी रिकार्ड लेकर बैठक में पहुंचे। अभी से थोड़ी देर बाद शाम को अधिकारियों से बैठक करनी थी। मामले में कई अहम तथ्य सामने आए हैं। पटाखा फैक्टरी के संचालकों ने मात्र एक उद्योग को अप्लाई करने के बाद अवैध रूप से बाथू में इस उद्योग को चलाया हुआ था।
इस बारे में उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर के समक्ष जीएम इंडस्ट्री (GM Industry) अंशुल धीमान ने भी स्पष्ट किया है। इसके बाद बिक्रम ठाकुर ऊना बैठक के लिए निकल गए थे। उन्होंने पटाखा उद्योग के अंदर बारीकी से सभी पहलुओं को जांचा। जहां बनने वाले समान के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page