-
Advertisement
कोरोनाकाल में नौकरियों की भरमार, 26,000 Freshers को यहां मिलेगी नौकरी
कोरोना काल में देश की दूसरी बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys)ने नौकरियों के दरवाजे खोल दिए हैं। कंपनी ने (Financial Year)फाइनेंशियल ईयर में फ्रेशर (Freshers)को बंपर नौकरियां (Bumper Jobs)देने का ऐलान किया है। कैंपस प्लेसमेंट के जरिए कंपनी 26,000 फ्रेशर्स को नौकरी देगी। इनमें 24,000 नौकरियां भारत के लोगों को दी जाएंगी,जबकि 2000 नौकरियां विदेशी छात्रों के लिए होंगी। पिछले फाइनेंशियल ईयर यानी 2020-21 में इंफोसिस ने 21,000 फ्रेशर्स को नौकरी (Jobs) दी थी,इनमें 19 हजार नौकरियां भारतीय छात्रों को दी गई थी।
यह भी पढ़ें: Himachal : जनरल वर्कर हेल्पर लेबर के 256 पदों पर होगी भर्ती, कांगड़ा में इस दिन होंगे कैंपस इंटरव्यू
स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया है कि मार्च 2021 के अंत तक कंपनी में 2,59,619 कर्मचारी काम कर रहे थे, जबकि कंपनी के साथ 17,248 नए कर्मचारी जुड़े। इंफोसिस के COO यूबी प्रवीण राव के मुताबिक कंपनी अपने रेगुलर कम्पन्सेशन साइकिल पर लौट रही है। इसलिए ही कंपनी ने जनवरी 2021 के बाद कर्मचारियों के लिए सेकंड कम्पन्सेशन रिव्यू की घोषणा की है। उधर, आईटी सेक्टर (IT company)की सबसे बड़ी कंपनी टीसीएस (TCS) वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान 40,000 से ज्यादा फ्रेशर को नौकरी देने जा रही है। इसके साथ ही कंपनी ने अपने कर्मचारियों के वेतन बढ़ोतरी की भी घोषणा कर दी है, जो पहली अप्रैल 2021 से प्रभावी है।