-
Advertisement
श्रीलंका टीम के चोटिल कप्तान दासून शनाका का श्रीबालाजी अस्पताल कांगड़ा में हुआ उपचार
कांगड़ा। भारत व श्री लंका के बीच तीसरे टी-20 मैच के दौरान घायल हुए श्रीलंकाई टीम के कप्तान दासून शनाका को देर रात कांगड़ा के श्रीबालाजी अस्पताल में भर्ती किया गया। उन्हें रात करीब 11 बजे अस्पताल लाया गया। उनके साथ बीसीसीआई के डॉक्टर चार्ल्स मींस भी साथ थे। तीसरे व अंतिम मैच के दौरान श्रीलंका के कप्तान दासून शनाका को दाएं हाथ की एक उंगली में चोट लग गई थी। बालाजी अस्पताल कांगड़ा में प्रारंभिक जांच में दासून शनाका की दाएं हाथ की उंगली में फ्रेक्चर पाया गया। श्री बालाजी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ राजेश शर्मा, निर्देशानुसार रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर प्रतीक की देखरेख में एक्स-रे टेक्नीशियन समेत अन्य स्टाफ का तुरन्त रेपिड कोविड टेस्ट कराया गया
यह भी पढ़ें- IND vs SL T20: भारत को मिला 147 रन बनाने का लक्ष्य, कप्तान शनाका ने लगाई फिफ्टी
श्री बालाजी अस्पताल के रेडियोलालिस्ट डॉ. प्रतीक गुप्ता ने ने कहा कि बीसीसीआई से रात को जैसे ही श्री बालाजी अस्पताल को श्रीलंका के कप्तान दासून शानका की जांच कराने की जानकारी मिली तो अस्पताल द्वारा ग्रीन बब्बल के तहत ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया और रात को ही एक्स-रे कर उन्हें स्पेशल वार्ड में दाखिल कर दिया गया। दाएं हाथ की उंगली में फ्रेक्चर होने के कारण प्लास्टर चढ़ा दिया गया। आवश्यक उपचार कर 72 घण्टे के आराम की सलाह दी गयी ।
श्री बालाजी अस्पताल के जीएम कपिल भार्गवा ने बताया श्रीलंका के कप्तान को उपचार के बाद सुबह तीन बजे के करीब उन्हें छुट्टी दे दी गई। जाहिर है इससे पहले भारत के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन के सिर पर गेंद लग गई थी , जिसके चलते ईशान किशन अंतिम मैच नहीं खेल पाए थे। इसके अलावा श्रीलंका के खिलाड़ी चांदीमल भी चोट के कारण अस्पताल पहुंचे थे। श्री बालाजी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ राजेश शर्मा ने कहा कि ये कांगड़ा जनपद के लिए गर्व का विषय है ,हमने “अतिथि देवो: भव:” के सिद्धांतों का पालन करते हुए श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान का सफल इलाज़ किया ।