-
Advertisement
बीमा कंपनियों ने कर दिया बड़ा खेल-सरकार को ही लगा दिया सैकड़ों करोड़ का चूना !
बीमा कंपनियों (Insurance Companies) को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। जानकारी अभी तक जो सामने आ रही है,उसके आधार पर कंपनियों ने इनपुट टैक्स क्रेडिट के नाम पर सरकार को बड़ा चूना लगाया है। जीएसटी अधिकारियों ने पिछले छह साल में फर्जी बिलों के आधार पर आईटीसी (Insurance Companies Taking ITC basis of Bogus Bills) लेने के लिए एक दर्जन से ज्यादा बीमा कंपनियों को नोटिस भेजना शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इन बीमा कंपनियों ने एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग सर्विस (Advertising and Marketing Services) देने वाली मीडिएटर कंपनियों की तरफ से जारी बिलों के आधार पर आईटीसी सुविधा का लाभ उठाया। असलियत में इन बीमा कंपनियों को ऐसी कोई भी सर्विस नहीं दी गई थी।
16 बीमा कंपनियां 824 करोड़ रुपए का आईटीसी भुगतान ले चुकी
बताया जा रहा है कि इस बात का खुलासा होने के बाद जीएसटी अधिकारियों (GST Officials) के पैरों तले जमीन खिसक गई। जीएसटी कानून के मुताबिक कोई भी कंपनी सर्विस नहीं मिलने पर गलत बिल दिखाकर आईटीसी का लाभ नहीं ले सकती है। डायरेक्टरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस (Directorate General of GST Intelligence scrutinized the ITC claims) की मुंबई ब्रांच ने पिछले छह वर्ष में बीमा कंपनियों के आईटीसी दावों की जांच की तो पता चला कि 16 बीमा कंपनियां 824 करोड़ रुपए का आईटीसी भुगतान ले चुकी हैं। इसमें से 217 करोड़ रुपए ही बीमा कंपनियों ने अपनी मर्जी से चुकाए थे।
बीमा कंपनियों को भेजे जा रहे हैं नोटिस
बताया जा रहा है कि अब इन तमाम बीमा कंपनियों को गलत ढंग से आईटीसी सुविधा लेने के लिए नोटिस भेजे जा रहे हैं। जीएसटी विभाग की जांच में पता चला कि ये कंपनियां असल में विज्ञापन फर्मों को बीमा नियामक की स्वीकृत सीमा से अधिक कमीशन का भुगतान कर रही थीं। गुड्स एंड सर्विस टैक्स कानून के मुताबिक कोई भी कंपनी सर्विस नहीं मिलने पर गलत बिल दिखाकर आईटीसी (ITC) का लाभ नहीं ले सकती है। लेकिन यहां तो बीमा कंपनियों ने ही सरकार को सैकड़ों करोड़ों रुपए का चूना (Defrauded Government of Hundreds of Crores of Rupees) लगा दिया है।
यह भी पढ़े:डिजिटल पेमेंट करते समय इन बातों का रखें खास ध्यान, नहीं तो हो सकता है धोखा