-
Advertisement
हिमाचल में नौकरी करने का मौका, 30 हजार मिलेगी सैलरी, 13 फरवरी को साक्षात्कार
धर्मशाला। हिमाचल में अच्छी नौकरी (Jobs) की तलाश में बैठे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। 13 फरवरी को धर्मशाला में प्रामेरिका लाइफ इन्श्योरेन्स लिमिटेड धर्मशाला (Pramerica Life Insurance Limited Dharamshala) साक्षात्कार के माध्यम से 10 पदों पर भर्ती करेगी। प्रामेरिका लाइफ इन्श्योरेन्स लिमिटेड धर्मशाला ने प्रहरी मैनेजर (Sentinel Manager) के 10 पद (केवल पुरुष) अधिसूचित किए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए 13 फरवरी को क्षेत्रीय रोज़गार कार्यालय धर्मशाला में साक्षात्कार लिए जाएंगे। यह जानकारी क्षेत्रीय रोज़गार अधिकारी धर्मशाला शम्मी शर्मा ने दी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में नौकरी के खुले द्वार, 105 पदों पर होगी भर्ती- 45 हजार मिलेगा वेतन
30 हजार मिलेगा वेतन
उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता (Educational qualification) स्नातक, जबकि भूतपूर्व सैनिक अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास निर्धारित की गई है। आवेदन के लिए आयु सीमा 23 वर्ष से अधिक रखी गई है। चयनित उम्मीदवारों का कार्यस्थल धर्मशाला, कांगड़ा और पालमपुर रहेगा तथा कंपनी उनको 30 हजार रुपए प्रतिमाह वेतनमान (Pay Scale) प्रदान करेगी।
अभ्यर्थी साथ लाएं शैक्षणिक योग्यता की प्रतिलिपियां
शम्मी शर्मा ने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी अपनी शैक्षणिक योग्यता की प्रतिलिपियों सहित 13 फरवरी को प्रातः 10 बजे क्षेत्रीय रोज़गार कार्यालय धर्मशाला (Regional Employment Exchange Dharamshala) में उपस्थित होकर उक्त कंपनी के समक्ष साक्षात्कार (Interview) में भाग ले सकते हैं। साक्षात्कार के लिए कोई यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 70189-00314 पर संपर्क किया जा सकता है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…