-
Advertisement
![una sports](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2022/11/una-sports.jpg)
ऊना में जुटे 39 कॉलेजों के 150 खिलाड़ी, दिखाएंगे अपनी प्रतिभा के जौहर
जिला ऊना मुख्यालय के इंडोर स्टेडियम में गुरुवार को इंटर कॉलेज बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ किया गया। शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए इस चैंपियनशिप का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में प्रदेश भर के करीब 39 कॉलेजों के बैडमिंटन खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच हमीरपुर और मेजबान ऊना कॉलेज की टीम के बीच हुआ। 3 दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर के करीब 150 खिलाड़ी अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाएंगे।
यह भी पढ़ें:हमीरपुर के वेटलिफ्टर विकास ठाकुर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देंगी अर्जुन अवार्ड
इस मौके पर उच्च शिक्षा निदेशक डॉ अमरजीत कुमार शर्मा ने कहा कि खेल का छात्र जीवन में विशेष महत्व रहता है और छात्रों के सर्वांगीण विकास में खेल स्पर्धाओं की अहम भूमिका रहती है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के चलते इंटर कॉलेज और इंटर यूनिवर्सिटी खेल प्रतियोगिताओं पर विराम लगा था लेकिन अब सामान्य परिस्थितियों के बीच इन सभी खेल प्रतियोगिताओं को फिर से शुरू किया जा रहा है ताकि कॉलेज में पढ़ रहे हर खिलाड़ी को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए उचित मंच प्रदान किया जा सके। उन्होंने खिलाड़ियों से खेल को खेल भावना से खेलने की भी नसीहत दी।