-
Advertisement
अनलॉक-2: क्या अब बिना परमिट होगी Himachal में बाहरी राज्यों से आवाजाही या नहीं-जानिए
शिमला। अनलॉक- 2 शुरू हो चुका है। केंद्रीय गाइडलाइन (Central guidelines) के अनुसार अनलॉक-2 (Unlock-2) में अब देश के किसी भी राज्य में आने- जाने के लिए परमिट या ई पास (Permit or e Pass) की जरूरत नहीं होगी। यानि अब फ्री इंटर स्टेट मूवमेंट (Free inter state Movement) होगी। लेकिन, हिमाचल में बढ़ते कोरोना (Corona) मामलों को लेकर सरकार कोई रिस्क लेने के मूड़ में नहीं है। हिमाचल सरकार ने मामला भारत सरकार से उठाया है।
यह भी पढ़ें: Big Breaking: हिमाचल में अब कब तक जारी रहेगा कर्फ्यू, जानने के लिए पढ़ें खबर
हिमाचल की वर्तमान परिस्थितियों और लोगों की मूवमेंट बढ़ने का हवाला देते हुए इंटर स्टेट मूवमेंट में कुछ प्रतिबंध लगाए जाने की अनुमति मांगी है। ताकि हिमाचल (Himachal) में बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही पर अंकुश लग सके। कोविड 19 के प्रसार को रोका जा सके। इसलिए हिमाचल सरकार ने निर्णय लिया है कि जब तक भारत सरकार के कोई जवाब या स्पष्टीकरण नहीं आता है तब तक प्रदेश में इंटर स्टेट मूवमेंट (inter state Movement) को लेकर आगामी आदेशों तक पहले से जारी आदेश लागू रहेंगे। वहीं, क्वारंटाइन नियम भी पहले जैसे ही होंगे। इस बावत सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं।