-
Advertisement
हिमाचल: अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आगाज, 16 देशों की फिल्मों की होगी स्क्रीनिग
शिमला। हिमाचल में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आज आगाज हो गया है। यह फेस्टिवल राजधानी शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में शुरू हुआ। इस फिल्म फेस्टिवल में विश्व के विभिन्न देशों में बनी फिल्में दिखाई जाएंगी। इसमें 16 देशों की फिल्मों की स्क्रीनिग की जा रही है। इसमें हिमाचल की फिल्मों जिसमें हाटी समुदाय या किसी और समुदाय के लोगों पर बनी फिल्में भी दिखाई जाएंगी। वहीं देश ही नहीं विदेशों की फिल्मों को भी दिखाया जाएगा। करीब 200 फिल्मों में से 47 का चयन करके शिमला में दर्शकों के लिए चलाया जाएगा और लोगों को जागरूक करने का भी इन फिल्मों के माध्यम से प्रयास किया जाएगा। यह फेस्टिवल अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल आफ शिमला हिमालयन विलोसिटी संस्था की ओर से सरकार और भाषाए कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा मामी फिल्म समारोह की चेयरपर्सन बनी
शुक्रवार को गेयटी थियेटर में सिनेमा प्रेमियों की काफी भीड़ रही। ईरान, अमेरिका, जर्मनी, ताईवान, कोरिया, नेपाल सहित कई देशों की फिल्मों को इस फेस्टिवल में दिखाया जाएगा। फिल्म फेस्टिवल के मुख्य अतिथि हरियाणा के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी वीरेंद्र सिंह कुंडू रहे। उन्होंने कहा सिनेमा एक भाषा है जिसको समझना बहुत जरूरी है। इस फेस्टिवल को करवाने वाली टीम काफी मेहनत करके देश.विदेश से फिल्में लाकर चलाती है। इसके माध्यम से हिमाचल की संस्कृति को भी बढ़ावा देने का प्रयास रहता है। यह हिमाचल और हमारे लिए गर्व की बात है। इस दौरान फिल्म सैंड सेज समथिग ने लोगों को खूब प्रोत्साहित किया। यह फिल्म एक डाक्यूमेंट्री है, जो एक कलाकार पर बनी है। इस कलाकार का नाम सुदर्शन पटनायक है। सुदर्शन पटनायक मुंबई के रहने वाले हैं। इन्हें बचपन से ही मिट्टी में खेलना पसंद था। धीरे.धीरे वह इनका शौक बन गया और इन्होंने मिट्टी से मूर्तियां बनाना शुरू कर दिया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group