-
Advertisement
#FarmersProstests : सिंघु बॉर्डर-टीकरी बॉर्डर-गाजीपुर में इंटरनेट सर्विस रात 12 बजे तक सस्पेंड
नई दिल्ली। दिल्ली में किसानों ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) के दौरान हुई हिंसा के बीच अब किसानों के प्रदर्शन स्थलों पर इंटरनेट सेवाएं बंद (Internet Service Suspended) कर दी गई हैं। किसान आंदोलन (Farmers Prostests) में मचे उपद्रव को नियंत्रण में लेने के लिए यह फैसला लिया गया है। इस बाबत आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार दिल्ली की सीमाओं (Delhi Borders) पर किसानों के प्रदर्शन स्थलों में सिंघु बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर, टीकरी बॉर्डर (Singhu Border-Tiki Border-Ghazipur) मुकरबा चौक और नांगलोई में फिलहाल के लिए इंटरनेट सेवाएं सस्पेंड कर दी गई हैं। फिलहाल उक्त इलाकों में रात 12 बजे तक इंटरनेट सर्विस (Internet Service ) बंद रहेंगी।
यह भी पढ़ें: #TractorParade से हुई इंडस्ट्री की चांदी, दो माह में बिके छह हजार ट्रैक्टर; 15 फीसदी का इजाफा
इसके अलावा लाल किले से किसान सिंघु बॉर्डर के लिए लौट रहे हैं। संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से किसानों से अपील की गई थी। इसके बाद किसान लाल किले को खाली कर सिंघु बॉर्डर लौट रहे हैं। इसके अलावा किसान नेताओं ने दिल्ली ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा की निंदा की है। इस बाबत संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से बयान भी जारी किया गया। जिसमें कहा गया है कि हिंसा ऐसे आंदोलन को नुकसान पहुंचाती है। हम उन घटनाओं की निंदा करते हैं, जो आज हुई हैं। हम ऐसे काम करने वाले लोगों से खुद को अलग करते हैं।
इसके अलावा दिल्ली में हुई हिंसा के बाद गृह मंत्रालय में बैठक सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक की जा रही है। इसमें दिल्ली में मौजूद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर चर्चा चल रही है। हालांकि किसान अब लाल किले से लौट रहे हैं, लेकिन इससे पहले बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी लाल किले पहुंच गए थे और जिस जगह पर पीएम झंडा फहराते हैं ठीक वहीं एक प्रदर्शनकारी ने केसरिया झंडा भी फहरा दिया।