- Advertisement -
चंडीगढ़। पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (CM Captain Amarinder Singh) ने किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को मुआवजा (Compensation) देने का ऐलान किया है। सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा है कि किसान आंदोलन (Farmers Protest) के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिवार के एक-एक सदस्य को नौकरी (Job) और पांच-पांच लाख रुपये (Five Lakh Rupees) का मुआवजा पंजाब सरकार की ओर से दिया जाएगा। कृषि कानूनों (Agricultural Laws) के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसानों को 59 दिन हो चुके हैं। इस दौरान 60 से ज्यादा किसानों की मौतें हो चुकी हैं। हालांकि भारतीय किसान यूनियन (Indian Farmers Union) का दावा है कि स्वाभाविक और रोड एक्सीडेंट में अब तक 100 से ज्यादा किसान जान गंवा चुके हैं।
[Live]: With the people of Punjab for the 20th Edition of #AskCaptain. https://t.co/eIuYTJAdOF
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) January 22, 2021
किसान प्रदर्शन के दौरान बहुत से किसानों ने आत्महत्या भी की है। ऐसे में अब पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ऐलान किया है कि जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा। इसमें मृतक के परिवार के एक-एक सदस्य को नौकरी और पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता पंजाब सरकार की ओर से दी जाएगी। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया कि अब तक 76 किसानों के मारे जाने की लिस्ट बनी है।
सीएम ने कहा कि शहीद किसान के एक पारिवारिक सदस्य को नौकरी सरकार की ओर से दी जाएगी। पंजाब सीएम के इस फैसले पर कांग्रेस ने ट्विट किया है। कांग्रेस ने ट्विट कर लिखा है कि कांग्रेस किसानों के अधिकारों के लिए साथ खड़ी है। हम किसानों को खालिस्तानी या आतंकवादी नहीं अन्नदाता मानते हैं और प्रणाम करते हैं। पंजाब कांग्रेस सरकार का ये फैसला किसानों की शहादत को सादर प्रणाम। आपको बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब सरकार पंजाब विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर चुकी है।
- Advertisement -