-
Advertisement
19 साल में बना खतरनाक गैंगस्टर; अब ढूंढ़ रही है दुनिया भर की पुलिस
नई दिल्ली। महज 19 साल की उम्र में योगेश कादियान (Yogesh Kadyan) इतना खतरनाक गैंगस्टर (Gangster) बन चुका है कि दुनिया भर की पुलिस उसे ढूंढ़ रही है। हरियाणा के झज्जर जिले के बेरी गांव के रहने वाले योगेश कादियान के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर (Red Corner Notice) नोटिस जारी किया है। इंटरपोल (Interpol) की वेबसाइट पर बताया गया है कि उसकी उम्र महज 19 साल है और बाएं हाथ पर तिल है। योगेश बालिग होने से पहले खतरनाक अपराधों को अंजाम देने में जुट गया था।
हाल ही में एनआईए (NIA) ने भारत में गैंगस्टरों पर ताबड़तोड़ छापे मारे हैं। इसके चलते कई गैंगस्टर या तो अंडरग्राउंड हो गए हैं या फिर देश ही छोड़कर भाग गए हैं। बताया जाता है कि योगेश कादियान अवैध पासपोर्ट (Fake Passport) के सहारे भारत से भागकर अमेरिका में जा चुका है।
छोटी सी उम्र में बड़े हथियारों को चलाने में माहिर
योगेश कादियान पर आपराधिक साजिश, हत्या के प्रयास, अपराधियों के समूह में साथ मिलकर घटनाओं को अंजाम देना और प्रतिबंधित हथियारों को रखने के आरोप हैं। छोटी सी उम्र में योगेश अत्याधुनिक हथियार (Hi-Tech Weapons) चलाने में माहिर माना जाता है। हरियाणा (Haryana) का रहने वाला योगेश पंजाब की कुख्यात बंबीहा गैंग से भी ताल्लुक रखता है। वह गैंगवॉर की कई घटनाओं में शामिल रहा था। दिल्ली के डॉन के नाम से मशहूर नीरज बवाना से भी उसके ताल्लुक बताए जाते हैं।
मूसेवाला की हत्या में जुड़ा था नाम
बंबीहा गैंग और गोल्डी बराड़ की आपसी रंजिश के चलते ही पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या हुई थी। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। इन गैंगों में ज्यादातर योगेश जैसे गैंगस्टर हैं, जो कॉलेज या स्कूल के समय से ही अपराध की दुनिया में शामिल हो गए थे। लॉरेंस बिश्नोई भी ऐसा ही एक अपराधी है, जो कॉलेज की पढ़ाई के दौरान ही गैंगस्टर बना था।