-
Advertisement
सुरक्षा जवान और सुपरवाइजर भर्ती के लिए अंब-बंगाणा में इस दिन इंटरव्यू
सुनैना जसवाल/ऊना। SIS इंडिया लिमिटेड रीजनल ट्रेनिंग अकादमी बिलासपुर (झबोला) द्वारा सुरक्षा जवान और सुपरवाइजर (Security Personnel and Supervisor) के विभिन्न पद भरे जाएंगे। यह जानकारी देते हुए भर्ती अधिकारी रणवीर सिंह ने बताया कि बेरोजगारों युवाओं को रोजगार उपलब्ध करने के लिए 15 दिसंबर को ब्लॉक समिति कार्यालय अंब और 16 दिसंबर को ब्लॉक समिति कार्यालय बंगाणा में इंटरव्यू कैंप (Interview Camp) आयोजित किए जाएंगे। रणवीर सिंह ने बताया कि SIS इंडिया लि. भारत की बहुराष्ट्रीय कंपनी है। सुरक्षा प्रदान करने का कार्य पूरे भारत व विदेशो में कर रही है।
क्या रहेगी योग्यता?
सुरक्षा जवान एवं सुपरवाइजर पद (Post) के लिए शारीरिक मापदंड जिसमें लंबाई 168 सेमी, सीना 80-85 सेमी तथा उम्र 21 से 37 के बीच, वजन 56 किलोग्राम से ज्यादा और 90 किलोग्राम से कम तथा शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल पास होना अनिवार्य है।
रीजनल ट्रेनिंग सेंटर झबोला होगा ट्रेनिंग सेंटर
उन्होंने इच्छुक बेरोजगार युवाओं को निर्धारित की गई तिथि को कैंप में भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण अथवा ट्रेनिंग के लिए रीजनल ट्रेनिंग सेंटर झबोला बिलासपुर (Bilaspur) भेजा जाएगा। इसके उपरांत उन्हें तैनाती स्थलों पर सुरक्षा के कार्य में स्थाई तैनाती दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए 85580-62252 पर संपर्क किया जा सकता है।