-
Advertisement
सिक्योरिटी गार्ड व सुपवाइजर के 100 पदों के लिए होगा इंटरव्यू, यहां पढ़े डिटेल
मंडी। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी, मंडी अक्षय कुमार ने सूचित किया है कि एसआईएस, सिक्योरिटी जिला बिलासपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड व सुपवाइजर के 100 पदों को भरने के लिए जिला मंडी के विभिन्न रोजगार कार्यालयों में साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे।
यह भी पढ़े:हिमाचल में सरकारी नौकरी: ग्रामीण डाक सेवकों के 598 पदों पर होगी भर्ती, जाने डिटेल
उन्होंने बताया कि साक्षात्कार 7 फरवरी को उप रोजगार कार्यालय सरकाघाट तथा 8 फरवरी को उप रोजगार कार्यालय, सुन्दरनगर में प्रातः 10.00 बजे से 3 बजे तक आयोजित किए जायेंगे । उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवी पास, कद 168 सेंमी, वजन 56 से 90 किलोग्राम तथा आयु 21 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए । इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथियों को अपने मूल प्रमाण पत्रों एवं पासपोर्ट साई फोटोग्राफ सहित रिपोर्ट करें । साक्षात्कार के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा ।