-
Advertisement
#IPL2021 आज भिड़ेंगे दो विदेशी कप्तान, #SRHvsKKR के बीच होगी टक्कर
आईपीएल 2021 (IPL 2021) के सीजन में दो मैच हो चुके हैं। पहला मैच बीते सीजन की चैंपियन मुंबई इंडियन विराट कोहली की आरसीबी से हार चुकी है, जबकि बीते रोज हुए दूसरे मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की अनुभवी टीम को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की युवा टीम ने मात दी थी। आज आईपीएल का तीसरा मैच चेन्नई में खेला जाएगा। इस मैच में दो विदेशी कप्तान आपस में भिड़ेंगे। आज सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के साथ होगा। आपको बता दें कि दोनो ही टीमें आईपीएल की चैंपियन (IPL Champions) रह चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: #IPL2021 : आज गुरु-चेले की होगी टक्कर, धोनी और पंत की टीमें भिड़ेंगी
Some SERIOUS pace coming your way courtesy @patcummins30 & Lockie 🔥
Who would you pick in your XI for the #SRHvKKR game tonight?#KKRHaiTaiyaar #IPL2021 pic.twitter.com/y6Y0dMmys0
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 11, 2021
रविवार (Sunday) को दोनों टीमों के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में मुकाबला होगा। गौरतलब रहो कि डेविड वार्नर और इयोन मॉर्गन की अगुवाई वाली दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक स्टार खिलाड़ी हैं। आईपीएल (IPL) इतिहास में प्रदर्शन में निरंतरता रखने वाली सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) इस बार अधिक मजबूत है। भुवनेश्वर जैसे खिलाड़ी फॉर्म में लौट चुके हैं तो टी नटराजन और राशिद खान (T Natarajan and Rashid Khan) जैसे खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: बधाई! दो पहलवान बेटियों अंशु मलिक और सोनम मलिक का ओलंपिक टिकट फाइनल
The Risers 🆚 The Knights
𝗪𝗲. 𝗔𝗿𝗲. 𝗕𝗮𝘁𝘁𝗹𝗲. 𝗥𝗲𝗮𝗱𝘆. 💪#SRHvKKR #OrangeOrNothing #OrangeArmy #IPL2021 pic.twitter.com/3z13rUhK9U
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 11, 2021
क्या होगी केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, इयोन मॉर्गन (कप्तान), शाकिब अल हसन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, कमलेश नगरकोटी, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती
क्या होगी सनराइजर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, संदीप शर्मा, टी नटराजन