-
Advertisement
बाइक सवार को ट्रैफिक पुलिस वाले ने रोकते ही कुछ ऐसा कहा, Video देखकर समझ जाओगे
अकसर सड़क पर पुलिस को देखकर वाहन चालक दाएं-बाएं का रास्ता ढूंढने लगते हैं। कारण सीधा है कि डॉक्यूमेंटृस पूरे नहीं रहते या कुछ और कमी रहती है। खासकर दोपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के होते हैं, तो उन्हें चोर रास्ता देखना पड़ता है। लेकिन यहां सब कुछ उलट है, ट्रैफिक पुलिस वाले ने जब बाइक सवार को रोका तो उसके रूकते ही उसे चले जाने को कह दिया। ऐसा क्या हो गया कि उसके डॉक्यूमेंटस देखें बिना ही उसे रवाना कर दिया। इससे जुड़ा वीडियो देखकर आप खुद समझ जाएंगे,कि ऐसा क्या हो गया। इस वीडियो को आईपीएस दीपांशु काबरा (IPS Dipanshu Kabra) ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। उन्होंने इसे शेयर करते हुए जोरदार रिएक्शन भी दिया है।
यह भी पढ़ें :- बकरी को जब आया गुस्सा-Video देखकर आप रह जाएंगे दंग,क्या ऐसा भी हो सकता है
#SavageKhaakhi… "#अनुभव इसे ही कहते हैं"😂
Always have your licence, necessary docs, helmet/seatbelts & masks on.
Drive without any worry. pic.twitter.com/A77K8s42si— Dipanshu Kabra (@ipskabra) March 13, 2021
वीडियो में देखा जा सकता है कि बीच सड़क पर ट्रैफिक पुलिस की चेकिंग चल रही थी। बाइक सवार (Bike Rider)को देखकर महिला पुलिसकर्मी ने रूकने को कहा। अभी वह रूक ही रहा था कि पुलिसकर्मी (Policeman)ने उसको जाने को कह दिया। आगे जाकर उसने दूसरे पुलिसकर्मी को कहा, मेरे पास सारे डॉक्यूमेंट्स (Documents) हैं। जिस पर पुलिसकर्मी बोला, तुम्हारे पास सारे डॉक्यूमेंट्स होंगे,तभी तो रूके हो,नहीं तो भाग निकलते, इसलिए तुम चले जाओ। वीडियो शेयर करते हुए दीपांशु काबरा लिखते हैं, अनुभव इसे कहते हैं, हमेशा अपना लाइसेंस,आवश्यक डॉक्स, हेलमेट, सीटबेल्ट और मास्क लगाएं, बिना किसी चिंता के गाड़ी चलाएं। लोग वीडियो देखकर कॉमेंट कर रहे हैं।