-
Advertisement
आचार संहिता हटते ही पहला तबादला, आईपीएस अधिकारी भगत सिंह होंगे एसपी हमीरपुर
हमीरपुर। चुनावी आचार संहिता (Code Of Conduct) के हटते ही सुक्खू सरकार एक्शन में आ गई है। जहां एक तरफ रुकी भर्तियों पर काम हो रहा है वहीं दूसरी तरफ अब सरकार ट्रांसफर्स (Transfers) भी कर रही है। ऐसे में सबसे पहला तबादला सीएम के गृह जिला हमीरपुर से हुआ है जहां हमीरपुर के एसपी का तबादला किया गया है।
आपको बता दें, आईपीएस (IPS) अधिकारी भगत सिंह को अब हमीरपुर का नया एसपी (SP Hamirpur) लगाया गया है। वह 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे हैं, और मंडी जिला की तीसरी बटालियन पण्डोह में कमांडेंट थे। वहीं, एसपी हमीरपुर पदम् चंद को तीसरी बटालियन पण्डोह में कमांडेंट का पदभार दिया गया है।
तबादले के आदेश देर शाम मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने जारी किए हैं। इस तबादले के बाद अब माना जा रहा है कलि आगामी समय में अब बड़े पैमाने पर तबादले होने जा रहे हैं। गौर हो चुनाव के दौरान आचार संहिता के चलते अफसरों की ट्रांसफर (Transfers) का काम रुका पड़ा था। साथ ही भर्तियों पर भी ब्रेक लगी थी ऐसे में अब सरकार भर्तियों पर भी काम कर रही है। जल्द ही कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) भी होने जा रही है। जिसमें कई नई भर्तियों को भी मंजूरी मिलने की उम्मीद है।