-
Advertisement
कांग्रेस की जनआभार रैली में IPS अधिकारी SR राणा को आया हार्ट अटैक, गई जान
धर्मशाला। जिला कांगड़ा के धर्मशाला में कांग्रेस की जन आभार रैली (Jan Aabhar Rally) में ड्यूटी दे रहे एक आईपीएस अधिकारी (IPS Officer) की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। यह आईपीएस अधिकारी कोई और नहीं बल्कि तेज तर्रार आईपीएस साजू राम राणा (IPS Saju Ram Rana) हैं। एसपी एसआर राणा इस समय जंगलबैरी बटालियन में तैनात थे। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उनके निधन पर शोक जताया है।
आज धर्मशाला मे आभार रैली के दौरान ,ड्यूटी पर तैनात आईपीएस अधिकारी श्री S R Rana की हृदय गति रुक जाने के कारण हुए निधन से व्यथित हूं । भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति दे।
ॐ शांति । pic.twitter.com/VCNL9dvg9Z— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) January 3, 2023
बताया जा रहा है कि धर्मशाला में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की जन आभार रैली के लिए उनकी ड्यूटी धर्मशाला में लगाई गई थी। ड्यूटी के दौरान ही उन्हें अचानक हार्ट अटैक (Heart Attack) आ गया। उन्हें तुरंत टांडा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां पर उन्हें चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसपी एसआर राणा इससे पहले किन्नौर और बिलासपुर में भी बतौर एसपी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। राणा मंडी की धवाली पंचायत के रहने वाले थे। इन के परिवार में पत्नी एक बेटा व बेटी है।