-
Advertisement

तंगहाली से जूझ रहे ‘आयरन मैन 2’ के विलेन मिकी राउरके बोले- मेरे ऊपर करोड़ों का कर्ज
Mickey Rourke: हॉलीवुड फिल्म ‘आयरन मैन 2’ में विलेन का किरदार निभाने वाले फेमस एक्टर मिकी राउरके(Mickey Rourke) इस वक्त बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक बातचीत में खुलासा किया कि वह कैसे तंगहाली से जूझ रहे हैं। उन्हें कोई भी फिल्म ऑफर नहीं हो रही है। एक्टर ने अपना दर्द शेयर करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि उनका एक्टिंग करियर भी तबाह हो चुका है। मिकी राउरके को साल 2008 में ‘द रेसलर’ फिल्म के लिए को ऑस्कर में नॉमिनेट किया गया था।
रियलिटी शो ‘बिग ब्रदर’ में नजर आ रहे
हॉलीवुड स्टार मिकी राउरके इन दिनों रियलिटी शो ‘बिग ब्रदर’ में नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने बताया कि बीते कई साल से उन्हें असफलताओं का सामना करना पड़ रहा है। COVID महामारी और फिर सात महीने की एक्टर्स की हड़ताल के बाद उनके पास अपने बिलों का भुगतान करने के लिए भी पैसे नहीं थे। ऐसे में उन्होंने बैंक से $500,000 यानी करीब 4.30 करोड़ रुपए का कर्ज लिया। इसके बाद भी जब कहीं से कोई काम नहीं मिला तो उन्हें ‘बिग ब्रदर’ शो में हिस्सा लेना पड़ा। वरना उनके पास एक घटिया फिल्म का ऑफर ही बचा था।
ए-लिस्ट फिल्मों में काम नहीं मिल रहा
मिकी ने आगे बताया- मेरा करियर बिल्कुल बर्बाद हो चुका है। अब मुझे ए-लिस्ट फिल्मों में काम नहीं मिल रहा है। इसका जिम्मेदार भी मैं खुद को ही मानता हूं। मैंने अपने जीवन में बहुत सारी गलतियां की हैं, जिस कारण मेरा खुद का जहाज डूब गया है। इसके लिए कोई और नहीं बल्कि मैं ही दोषी हूं।एक्टर ने कहा- मैं दूसरा मौका पाने की उम्मीद कर रहा हूं। मैं चाहता हूं कि निर्देशक मुझे मेरे पुराने नाम या छवि से नहीं, बल्कि आज मैं जो हूं, उस नजर से देखें।
पंकज शर्मा