-
Advertisement
नादौन की कृषि सहकारी सभा भलूं में हुई अनियमितताएं, लोगों ने सरकार से मांगी जांच
पवन धीमान / हमीरपुर। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के विधानसभा क्षेत्र के कृषि सहकारी सभा भलूं में लाखों रुपए धांधली के आरोप है। ये आरोप सभा के गोदाम के लिए आईसीडीपी से स्वीकृत 12 लाख 314 हजार 900 रुपया में की गई अनियमितता को लेकर लगाए गए हैं। तेहल सिंह रमेश चंद्र रामसिंह जीवन कुमार किरण कुमारी अमर सिंह मुकेश कुमार मदनलाल उर्मिला देवी सर्वजीत सिंह का कहना है कि उन्होंने जब इस संबंध में उच्च अधिकारियों के पास शिकायत की तो सहकारी सभा के संयुक्त सचिव ने उस अधिकारी तो जांच का जिम्मा सौंप दिया, जिसके समय कृषि सरकारी सभा भलूं मे अनियमितताएं हुई हैं। ऐसे में जांच पर प्रश्नचिन्ह उठने लगा है।
इन लोगों का कहना है कि वर्ष 2013-14 में यहां गोदाम बनाने के लिए स्वीकृत धनराशि में भी अनियमितताएं हुई हैं। साथ ही तत्कालीन प्रबंधक कमेटी को भी गुमराह किया। लोगों का कहना है कि इस योजना के तहत 3 करोड़ पांच लाख ऋण व अनुदान के रूप में आवंटित किए गए थे। इतना ही नहीं लोगों का आरोप है कि 2008 में तत्कालीन सरकार की ऋण पर लिए गए ब्याज माफी करने संबंधी योजना में धांधली हुई है और उसकी जांच में भी लीपापोती की गई।
लोगों ने सरकार से आग्रह किया है कि इस बारे में उच्च स्तरीय जांच की जाए। उधर कृषि सहकारी संघ के सचिव सरवन कुमार ने सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया है। उनका कहना है कि यहां पर कोई धांधली नहीं हुई है और मामले की जांच भी हो चुकी है।