-
Advertisement
प्रवासी मज़दूरों के मसले को प्राथमिकता मिले, Green Zones में गतिविधियां शुरू हों- राहुल गांधी
नई दिल्ली। देशव्यापी कोरोना संकट के बीच गुरूवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक संपन्न हुई। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई इस बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा है कि प्रवासी मज़दूरों के मुद्दे को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘लॉकडाउन सिर्फ एक पॉज़ बटन है। एक राष्ट्र के तौर पर हमें सिर्फ कोरोना हॉट ज़ोन्स में लॉकडाउन से लॉकडाउन में जाने और ग्रीन ज़ोन्स में गतिविधियां शुरू करने के बारे में सोचना चाहिए।’
CWC meeting.
Rahulji says,“Issue of migrant workers needs to be addressed as a first priority.
lockdown is a mere pause button. As a Nation, we need to think of a transition from a lockdown to lockdown only in disease hotzones and commencement of activities in greenzones”
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) April 23, 2020
इस बैठक की जानकारी साझा करते हुए पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि इस बैठक में प्रियंका गांधी ने कहा, ‘कोरोना वायरस से लड़ाई में करूणा महत्वपूर्ण है और पीड़ित के प्रति शत्रुता का भाव नहीं होना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि समय बीतने के साथ ही हमें जरूरी जांच और ऐहतियात बरतने के बाद प्रवासी कामगारों को घर लौटने की इजाजत देनी होगी। बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए हालात संतोषजनक नहीं हैं। भारत सरकार को राज्यों के सामने पैदा हुए वित्तीय संकट और स्वास्थ्यकर्मियों के सामने पेश आ रही चुनौतियों का समाधान करना होगा। इसके अलावा इस बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम, एके एंटनी और अधीर रंजन चौधरी ने भी इस बैठक में अपने विचार रखे।