-
Advertisement
कर्फ्यू में प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बने ITBP के जवान, रोज खिला रहे खाना
किन्नौर। हिमाचल में कोरोना के खतरे के चलते कर्फ्यू लागू है। ऐसे में काम बंद होने के कारण कई लोगों की रोजी-रोटी पर संकट है। ऐसे समय में सेना के जवान लोगों की मदद को आगे आए हैं। जनजातीय जिला किन्नौर के मुरंग में कर्फ्यू (Curfew) के चलते रोजगार ना मिलने से सैकड़ों प्रवासी मजदूर मुश्किल से अपना गुजर-बसर कर रहे हैं। प्रवासी मजदूरों के पास खाने के लिए राशन की कमी है। ऐसे समय में यहां तैनात आईटीबीपी के जवान (ITBP Soldiers) इन लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं। भारत-तिब्बत सीमा पर डटे ये जवान रोजाना सैकड़ों मजदूरों को खाना खिला रहे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
दरअसल, मुरंग के पास सड़कों पर प्रवासी मजदूरों को आईटीबीपी के जवान अपने कैंप से इन लोगों के लिए खाना मुहैया करवा रहे हैं। प्रवासी मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखते हुए खाना खिलाया जाता है। आईटीबीपी के जवान लोगों को दूसरी जरूरमंद चीजें भी मुहैया करवा रहे हैं। बता दें कि आईटीबीपी के जवानों की एक टीम जिला के अंदर सभी जरूरतमंद प्रवासी मजदूरों को खोज रही है और जगह-जगह वाहनों में खाने-पीने का सामान प्रवासी मजदूरों को मुहैया करवा रही है। कर्फ्यू के बिच जवानों का ये कार्य सराहनीय है।