-
Advertisement
Jai Ram सरकार ने बदले वन विभाग के अधिकारी- जाने किसे कहां भेजा
शिमला। प्रदेश की जयराम सरकार ने मंगलवार को वन विभाग के अधिकारियों में बड़ा फेरबदल (Transfer) किया है। प्रदेश सरकार (State Govt) ने चार आईएफएस और एक एचएफएस अधिकारी (HFS officer) के तबादला आदेश जारी किए हैं। इसमें डीसीएफ नाहन रहे टी वेंकेटेशन को निदेशक एफटीआई चायल लगाया गया है, जबकि डीसीएफ चौपाल सौरव को डीसीएफ नाहन और डीसीएफ डलहौजी अवनी भूषण राय को डीसीएफ चौपाल लगाया गया है।
यह भी पढ़ें: चार दिन के Kangra प्रवास पर आ रहे जयराम, Dehra बैठक में करेंगे शिरकत
इसी तरह से मंडी (Mandi) के एपीसीसीएफ मुख्यालय में डीसीएफ रहे एनपी भरोत को डीसीएफ डलहौजी और एफडीआई सुंदरनगर में संयुक्त निदेशक रहे चमनलाल जोशी को एपीसीसी ऑफिस मंडी (APCC Office Mandi) हेडक्वार्टर में डीएफओ हेड क्वार्टर के पद पर नियुक्ती दी गई है। अतिरिक्त मुख्य सचिव वन संजय गुप्ता ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group