-
Advertisement
Budget Session: मजदूरों की दिहाड़ी में होगी बढ़ोतरी, तीन साल में 65 रुपये बढ़ाई
शिमला। हिमाचल की जयराम सरकार (Jai Ram Govt) आने वाले समय में मजदूरों की दिहाड़ी में बढ़ोतरी करेगी। यह जानकारी हिमाचल विधानसभा (Himachal Vidhan sabha) के बजट सत्र (Budget Session) में माकपा विधायक राकेश सिंघा के सवाल के जवाब में सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने दी। उन्होंने बताया कि तीन वर्ष में मजदूरों की दिहाड़ी 65 रुपये बढ़ाई है। जो 950 रुपये प्रति माह के हिसाब से बढ़ी है। सीएम ने कहा कि जब से प्रदेश में बीजेपी (BJP) की सरकार बनी है, तब से लेकर हर वित्त वर्ष में मजदूरों की दिहाड़ी बढ़ाई गई। उन्होंने कहा कि 2018 में दिहाड़ी 210 से बढ़ा कर 225, 2019-20 में 225 से 250 और 2020-21 में 250 से बढ़ा कर 275 किया गया। प्रदेश सरकार आने वाले समय में मजदूरों की दिहाड़ी में बढ़ोतरी करेगी।
यह भी पढ़ें: Budget Session: जयराम सरकार ने 6 माह में 9,086 कर्मचारियों के किए तबादले
हिमाचल के तीन नए नगर निगम (MC) पालमपुर, सोलन और मंडी के विकास के लिए राज्य सरकार ने पहले चरण में 886.87 लाख रुपये बजट का प्रावधान किया है। कांग्रेस विधायक अशीष बुटेल द्वारा पूछे गए एक लिखित सवाल के लिखित जवाब में शहरी विकास मंत्री ने यह जानकारी दी है। मंत्री सुरेश भारद्वाज (Minister Suresh Bhardwaj) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पालमपुर नगर निगम के लिए 2 करोड़ 76 लाख 68 हजार 488, सोलन के लिए 2 करेाड़ 85 लाख 81 हजार 779 और नगर निगम मंडी के लिए 3 करोड़ 24 लाख 36 हजार 594 रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। आने वाले दिनों में इन नगर निगमों के विकास के लिए राज्य सरकार और अधिक बजट का प्रावधान भी करेगी।