-
Advertisement
सुख सरकार आपदा संभालने में नाकाम, जयराम बोले-बीजेपी कार्यकर्ता की जेसीबी काम से हटा रहे मंत्री
शिमला। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ( Leader of Opposition Jairam Thakur) ने सुख सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के मुद्दे पर कहा कि सरकार 9 माह में 1000 से अधिक सरकारी संस्थान बंद कर चुकी है और अब सरदार पटेल यूनिवर्सिटी( SPU) मंडी जिसके पास 140 से अधिक महाविद्यालय थे उनमें से बड़ी संख्या में महाविद्यालय काट दिए गए हैं, अब इस संस्थान के पास केवल तीन जिलों के महाविद्यालय हीं होंगे जो कि बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।
सरकार दोबारा कर्ज लेने की तैयारी में
इस दौरान जयराम ने राज्य में आई आपदा को लेकर भी सीएम सुक्खू(CM Sukhu) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार आपदा से निपटने में असफल साबित हो रही है। पहले कहते रहे कि खजाना खाली है। अब कह रहे कि आपदा है। जब से सुख सरकार बनी है तब से हालात बेहद खराब हो गए है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पूर्व सरकार ने दो साल में लगभग 5 हजार करोड़ रुपए का ऋण लिया। जबकि इन्होने 8 महीने में ही 8 हजार करोड़ का कर्ज ले लिया। अब एक हजार करोड़ का कर्ज और लेने की तैयारी है।
कांग्रेस सरकार कुप्रबंधन की सरकार है।
लगभग 9 माह के कार्यकाल में कांग्रेस सरकार ने हजारों करोड़ों का लोन ले लिया है।
मालूम पड़ा है कि बड़ी जल्द ही कांग्रेस सरकार ₹500 करोड़ का एक और लोन लेने वाली है।#जनता_विरोधी_कांग्रेस_सरकार pic.twitter.com/QA9tWuCpZz
— Jairam Thakur 🇮🇳 (@jairamthakurbjp) September 2, 2023
राहत राशि देने में हो रहा भेदभाव
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आपदा की घड़ी में कांग्रेस नेता राहत के पैसे की बंदर बांट कर रहे हैं। प्रभावितों को कांग्रेसियों द्वारा राहत का पैसा ऐसे बांटा जा रहा है, जैसे मानो कांग्रेस पार्टी का है। उन्होंने राहत राशि देने में भेदभाव करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बड़ी मात्रा में प्रदेश भर में सड़क ठप पड़ी है और उनको खोलने का काम अभी तक धरातल पर शुरू नहीं हुआ है। जहां बीजेपी(BJP) अपनी जेसीबी मुफ्त देकर रोड खोलना चाह रही है, तो उनके युवा मंत्री साथ ही निर्देश देते हैं कि बीजेपी के किसी भी कार्यकर्ता की जेसीबी कम पर नहीं लगेगी। केवल मात्र कांग्रेस की ही लगेगी, क्या आपदा में भी कोई एलिजिबिलिटी है।
हाल ही में मुख्यमंत्री कार्यालय में एक और पद बनाया गया है, इसकी नोटिफिकेशन भी हुई है।
आपदा की घड़ी चल रही है पर सरकार के खर्च कम नहीं हो रहे हैं।
कांग्रेस सरकार के पास ओएसडी, राजनीतिक सलाहकार, सीपीएस की बड़ी फौज पहले ही खड़ी है।#जनता_विरोधी_कांग्रेस_सरकार pic.twitter.com/uZzJZYFYAH
— Jairam Thakur 🇮🇳 (@jairamthakurbjp) September 2, 2023
सरकार में तालमेल की बहुत बड़ी कमी
उन्होंने कहा कि इस सरकार में तालमेल की बहुत बड़ी कमी है , अभी तक आपदा में कितना नुकसान हुआ उसको लेकर कांग्रेस के आंकड़े भी स्थिर नहीं है। सीएम कुछ कहते हैं, तो मंत्री कुछ और ही कहते हैं।आज तक प्रदेश में कभी ऐसा नहीं हुआ कि राशन डिपो से राशन खत्म हो गया हो, एक जगह डीजल के रेट बढ़ाकर महंगाई को बढ़ावा दे रहे हैं और दूसरी जगह राशन डिपो में राशन की कमी से जनता को परेशान कर रहे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group