-
Advertisement
आपदा राहत की तीसरी किस्त जारी होने पर जयराम ने केंद्र का जताया आभार
शिमला। हिमाचल प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने राज्य को आपदा राहत (Disaster Relief) की तीसरी किस्त जारी करने पर पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Modi), गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) का आभार जताया है। केंद्र सरकार ने हिमाचल को आपदा राहत के लिए 190 करोड़ रुपये दिये हैं। केंद्र सरकार प्रदेश को पहले ही 364 करोड़ रुपये जारी कर चुकी है।
जयराम ठाकुर ने यहां कहा कि केंद्र सरकार इस आपदा के समय प्रदेश के साथ खड़ी है और हरसंभव मदद कर रही है। केंद्र सरकार अब तक प्रदेश को लगभग 1000 करोड़ रुपये की सीधी मदद कर चुकी है। राज्य सरकार को सीआरएफ़ (CRF) के तहत 400 करोड़ रुपये भी दिये गए हैं, जिससे प्रदेश की सड़कें सही करवाई जा सके।
यह भी पढ़े:अमित शाह से मिले अनुराग ठाकुर, हिमाचल की मदद के लिए जताया आभार
उन्होंने कहा कि आपदा के समय केंद्र द्वारा दिया गया सहयोग प्रदेश भूलेगा नहीं। नेता प्रतिपक्ष ने केंद्र सरकार के इस सहयोग के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत केंद्र सरकार के समस्त मंत्रियों का भी आभार व्यक्त किया है।