-
Advertisement
कांग्रेस सरकार ने हमारे खोले संस्थान किए डिनोटिफाई-अब उनका नेता ही हो गया डिनोटिफाई
सुंदरनगर। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Leader of Opposition Jairam Thakur) ने कहा है कि कांग्रेस सरकार ने पूर्व की बीजेपी सरकार के समय खोले गए विभिन्न संस्थानों को डिनोटिफाई (Denotified Various Institutions) किया था, लेकिन आज कांग्रेस पार्टी का एक वरिष्ठ नेता ही डिनोटिफाई (Senior leader of Congress Party Denotified) हो गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता को बीजेपी (BJP)ने डिनोटिफाई नहीं किया, लेकिन उन्हें व्यर्थ की बातें करने की आदत पड़ गई थी। उन्हें यह मालूम नहीं पड़ता था कि कहां पर क्या बोल कर वह चले गए हैं।
गृह क्षेत्र सिराज के दौरे पर हैं जयराम
जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस नेता पर भ्रष्टाचार के साथ-साथ उनकी बातों को लेकर भी कई एफआईआर दर्ज हुई है। इसके चलते ही वह आज डिनोटिफाई हो गए। जयराम ठाकुर शनिवार को अपने गृह क्षेत्र सिराज (Siraj) के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने बालीचौकी में ये बात कही।
