-
Advertisement
#Himachal को कितनी मिलेगी कोरोना वैक्सीन की डोजः क्या बोले सीएम Jai Ram, पढ़ें यहां
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने कहा कि हिमाचल के लिए पहले चरण में कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) की 93,000 डोज उपलब्ध होंगी। इसके लिए 386 कोल्ड चेन प्वाइंट्स बनाए गए हैं। जयराम ठाकुर ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि वैक्सीन के लिए स्टेटस लेवल का स्टोरेज सेंटर शिमला में बनाया गया है। इसके अलावा धर्मशाला व मंडी में दो क्षेत्रीय स्टोरेज सेंटर (Storage Center) भी स्थापित किए गए हैं। वहां तक इसे पहुंचाने के पूरे इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके साथ 46 सेशन साइट्स भी प्लान की हैं। सीएम ने कहा कि पहले चरण में केवल फ्रंट लाइन वारियर्स (Front line warriors) को मुफ्त में यह वैक्सीन दी जाएगी। इसके लिए हिमाचल में सभी तैयारियां और इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने इसको लेकर तीन बार ड्राई रन भी किया है।
ये भी पढ़ें – पहले तीन करोड़ लोगों को फ्री मिलेगी #CoronaVaccine, पीएम मोदी बोले – अफवाहों से बचें
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हरियाणा (Haryana) के करनाल से हिमाचल के लिए कोरोना वैक्सीन भेजी जाएगी। वहीं सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में कमी आई है। मृत्यू दर भी कम हुई है। उम्मीद है कि आने वाले समय में कोरोना (Corona) के मामलों में कमी आएगी। कोरोना वैक्सीन आने के बाद लोगों का इस बीमारी के प्रति जो डर है वह भी कम होगा। सीएम ने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर प्रदेश में पूरी तैयारियां है। इस संबंध सभी जिलों के डीसी (DC) को निर्देश दिए गए हैं। वहीं बर्ड फ्लू (Bird flu) के संबंध में सीएम जयराम ने कहा कि प्रदेश के अन्य हिस्सों से बर्ड फ्लू के मामले सामने नहीं आए हैं। केवल पौंग बांध (Pong Dam) में प्रवासी पक्षियों व कौवों में यह संक्रण पाया गया है। इसके लिए एहतियात बरती गई है। बाहर से प्रदेश में आ रहे पोल्ट्री उत्पादों पर रोक भी लगाई गई है। सभी मामलों पर नजर रखी जा रही है।