-
Advertisement
सिरमौरी ताल पहुंचे जयराम ठाकुर, आपदा पीड़ित परिवार का बांटा दर्द
पांवटा साहिब। हिमाचल में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) शनिवार को सिरमौर के पांवटा साहिब (Paonta Sahib) पहुंचे और आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया। वे सिरमौरी ताल (Sirmouri Tal) भी गये और भूस्खलन (Landslide) में अपना घर, परिवार और मवेशी सब-कुछ गंवाने वाले परिवार से मिले, उनका दुख-दर्द बांटा और राज्य सरकार से अविलंब मदद का आग्रह किया।
वे राजवन स्थित सीसीआई के ऑडिटोरियम भी गये और आपदा प्रभावित परिवारों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना। उन्होंने सीसीआई के अधिकारियों को आपदा प्रभावितों (Affected Families) की हरसंभव मदद करने का आग्रह किया। इस मौक़े पर उनके साथ शिमला के सांसद सुरेश कश्यप और पांवटा साहिब के विधायक सुखदायक चौधरी भी मौजूद रहे।
परिवार को जल्द राहत प्रदान करे सरकार
नेता प्रतिपक्ष ने सिरमौरी ताल में आपदा पीड़ित परिवार के पांच सदस्यों की मृत्यु पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि गांव में वह घर सबसे सुरक्षित स्थान पर था, परंतु भूस्खलन की चपेट में आ गया। उन्होंने कहा कि बीजेपी भी प्रभावित परिवार की मदद करेगी। जयराम आपदा प्रभावित गिरीबस्ती भी गये और वहां के आपदा प्रभावितों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना। उन्होंने सरकार से आपदा प्रभावितों को जल्दी से जल्दी राहत प्रदान करने की मांग की।
यह भी पढ़े:आपदा राहत की तीसरी किस्त जारी होने पर जयराम ने केंद्र का जताया आभार
NHAI के अधिकारियों को दिए निर्देश
नेता प्रतिपक्ष ने कच्ची ढांक का दौरा किया, जहां नेशनल हाईवे बार-बार भूस्खलन के कारण बंद हो जाता है। इस मुद्दे पर उन्होंने NHAI के अधिकारियों से बात की और हाईवे (Highway) को खोलने के निर्देश दिये। उन्होंने NHAI के अधिकारियों को बार-बार हो रहे भूस्खलन के स्थाई समाधान खोजने और वैकल्पिक मार्ग खोजने के भी निर्देश दिये।