-
Advertisement
J&K: कोरोना के मामले 15 हजार के पार, अब तक 270 ने गंवाई जान
श्रीनगर। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है। अब तक संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या 15 हजार के आंकड़े को पार कर गई है। प्रदेश में कुल 15258 लोग अभी तक इस गंभीर महामारी से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं संक्रमण के कारण 10 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 270 हो गई। वहीं 181 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी होने के बाद कुल 8485 मरीजों को अभी तक विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी हो गई है। मंगलवार को कुल 608 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। लगातार चौथा दिन था जब छह सौ से अधिक मरीज जम्मू-कश्मीर में आए हों।
यह भी पढ़ें: Big Breaking: कोरोना की चपेट में Himachal CM Office , सभी कार्यक्रम स्थगित कर लौटे जयराम
इनमें जिला श्रीनगर में सबसे अधिक 213 मरीज आए। वहीं बारामुला में 28, कुलगाम में 39, शोपियां में तीन, अनतंनाग में 26,कुपवाड़ा 47, पुलवामा 43, बडगाम 83, बांडीपोरा 14, गांदरबल 6, जम्मू 15, कठुआ 13, राजौरी 37, उधमपुर तीन, रामबन 11, सांबा 10, डोडा सात, पुंछ दो ओर रियासी में आठ मामले आए। जम्मू जिले में आए पंद्रह मामलों में तीन गोल गुजराल, एक बिश्नाह, एक गांधीनगर और अन्य सुरक्षाबलों के जवान शामिल हैं। इससे एक दिन पहले अब तक के रिकार्ड 751 मरीज आए थे। आए मामलों में सीआरपीएफ के 51 जवानों के अलावा सीमा सुरक्षा बल के छह और सेना के नौ जवान शामिल हैं। इस बीच केंद्र शासित प्रदेश के उधमपुर जिले में कोरोना वायरस महामारी के कारण लगाए गए प्रतिबंधों के उल्लंघन को लेकर 333 लोगों पर जुर्माना लगाया गया।