-
Advertisement
J&K: नहीं मान रहा ‘पाक’, पुंछ में लगातार पांचवें दिन सीजफायर का उल्लंघन किया
पुंछ। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ में पाकिस्तानी सेना ने सीमा पार से लगातार पांचवें दिन सीजफायर का उल्लंघन (Ceasefire violation) किया। पाकिस्तानी सेना ने पुंछ के रिहायशी इलाके को निशाना बनाया, गोलीबारी की और साथ ही गोले बारूद भी दागे हैं। पाकिस्तानी सैनिकों की इस हरकत का भारतीय सैनिकों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है। ताजा अपडेट के अनुसार सुबह करीब नौ बजे राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर और पुंछ (Poonch) जिले के शाहपुर, किरनी और कस्बा सेक्टरों में एलओसी पर मोर्टार के साथ छोटे हथियारों से गोलीबारी की है। कसबा, किरनी और शाहपुर सेक्टर में पाकिस्तान की गोलाबारी का लगातार पांचवां दिन है।
इस साल में छह अक्तूबर तक 3589 बार गोलाबारी
भारतीय इलाकों को निशाना बनाए जाने की तस्वीरें भी सामने आईं हैं। तस्वीरों में पाकिस्तान की ओर से गोला आता नज़र आ रहा है, जो कि पुंछ के रिहायशी इलाके पर गिरा। हालांकि इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं। बता दें कि इससे पहले बीते हफ्ते भी पाकिस्तान की ओर से पुंछ और कठुआ जिलों में एलओसी पर और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर आस पास के गांव और अग्रिम चौकियों को बिना किसी उकसावे के निशाना बनाया गया था। हालांकि पाकिस्तान की इस हिमाकत का भारतीय सैनिकों ने मुंहतोड़ जवाब दिया था।
यह भी पढ़ें: बंगाल BJP अध्यक्ष के काफिले पर हमला: फेंके गए पत्थर, काले झंडे भी दिखाए
पाकिस्तान नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है। इस वर्ष इन घटनाओं की संख्या बढ़ गई है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, इस वर्ष छह अक्टूबर तक एलओसी और आईबी पर पाकिस्तान 3589 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर चुका है। जबकि वर्ष 2019 में यह संख्या 3168 थी।