-
Advertisement
8 माह बाद सुनी जनता की आवाज़
हिमाचल अभी अभी। कोरोना वायरस के साये में लंबे अंतराल के बाद आज प्रदेश भर में जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आपको बता दें कि जनता तक पहुंचने और उन की समस्याओं को घर द्वार पर निपटाने के लिए जयराम सरकार की ओर से शुरू किया गया यह कार्यक्रम प्रदेश के 11 जिलों में आयोजित हुआ। इस बार लाहुल-स्पीति जिला में जनमंच कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया ।
लोगों की समस्याएं सुनने के लिए विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ठियोग, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर चंबा के भरमौर, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज सोलन जिला के अर्की, पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर मंडी के पधर, उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ऊना जिले के हरोली में मौजूद रहे।
इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल किन्नौर जिले के ज्ञयाबुंग, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग हमीरपुर के बड़सर, वन मंत्री राकेश पठानिया कांगड़ा जिले के बैजनाथ, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी अपने गृह जिला सिरमौर के श्रीरेणुका जी , राज्य योजना बोर्ड अध्यक्ष रमेश धवाला बिलासपुर सदर और विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कुल्लू में लोगों की बात सुनी।
आम जनता की समस्याओं को समय पर हल न करें के लिए अधिकारियों का कलास भी लगी। जनमंच के दोबारा शुरू होने पर लोगों में भी खासा उत्साह देखने को मिला। सरकार के इस कार्यक्रम से लोगों को अपनी समस्याओं को एक ही छत के नीचे उठाने का मौका मिलता है जिससे उसका मौका पर ही समाधान भी हो जाता है।