-
Advertisement
कोरोना के बीच हिमाचल में शुरू होगी रेल सेवा, 14 से दौड़ेगी जनशताब्दी व हिमाचल एक्सप्रेस
ऊना। हिमाचल के साथ-साथ देश में कम हो रहे कोरोना (Corona) मामलों के बीच रेल यात्रियों के लिए दो नई ट्रेन (Train) पुन: शुरू हो रही है। कोरोना (Corona) की दूसरी लहर के बीच 9 मई से देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) को हिमाचल से जोड़ने वाली बंद पड़ी जनशताब्दी व हिमाचल एक्सप्रैस ट्रेन को पुनरू शुरू करने की हरी झंडी मिल गई है। करीब 40 दिन के अंतराल के बाद दोनों ट्रेन (Train) 14 जून से शुरू होंगी। जिससे रेल यात्रियों के लिए काफी सुविधा मिलेगी। यह जानकारी सीनियर डीसीएम अंबाला हरिमोहन ने दी।
यह भी पढ़ें: Himachal में कॉलेज की परीक्षाओं को लेकर कैबिनेट बैठक में होगा फैसला
हरिमोहन ने बताया कि 9 मई को नई दिल्ली से ऊना को चलने वाले जनशताब्दी (Jan Shatabdi) ट्रेन संख्या 02057 व 10 मई को ऊना से नई दिल्ली को चलने वाली 02058 अगामी आदेशों तक बंद थी, जो कि 14 जून से शुरू होने जा रही है। वहीं, दौलतपुर चौक (daulatpur chowk) से पुरानी दिल्ली को चलने वाली हिमाचल एक्सप्रैस ट्रेन (Himachal Express Train) संख्या 04554 14 जून से चलेगी। वहीं 15 जून को ट्रेन संख्या 04553 पुरानी दिल्ली से दौलतपुर चौक के चलेगी। उन्होंने बताया कि कोरोना के कम हो रहे मामलों को लेकर रेल मंत्रालय द्वारा कुछ ट्रेनें पुनरू शुरू की गई है, ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके।